धुमाकोट महोत्सव में पलायन पर जताई चिंता

उत्तराखंड लाइव गढ़वाल देहरादून राज्य समाचार

पौड़ी। अनीता रावत
पहाड़ से लगातार हो रहे पलायन की पीड़ा धुमाकोट महोत्सव में भी देखने को मिली। महोत्सव में आयोजित विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने पहाड़ से हो रहे पलायन पर चिंता जताते हुए पलायन रोकने के लिए स्वरोजगार को बढ़ावा देने पर विशेष जोर दिया। वक्ताओं ने यह भी कहा कि इसके लिए सभी को आगे आकर अपनी अहम भूमिका निभानी होगी।
राज्य आंदोलनकारी स्व. आनंद सिंह गुसाई की स्मृति में आयोजित महोत्सव में वक्ताओं ने कहा कि छोटे-छोटे उद्योग स्थापित किए जाने से ही यहां बेरोजगारों के लिए रोजगार उपलब्ध हो सकेगा।
नैनीडांडा ब्लाक प्रमुख रश्मि पटवाल की अध्यक्षता में आयोजित महोत्सव का मुख्य अतिथि सीएम के ओएसडी उर्वादत्त भटट और विशिष्ट अतिथि विधायक दिलीप सिंह रावत ने शुभारंभ किया। वक्ताओं ने कहा कि यदि हम संकल्प लें कि पहाड़ की जवानी और पहाड़ का पानी पहाड़ के काम आए तो इसके लिए सभी को आगे आकर अपनी अहम भूमिका निभानी होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में तीर्थस्थल, पर्यटन, औषधि जड़ी बुटियां और कृषि के साथ ही यहां लघु उद्योगों को बढ़ावा देने से रोजगार उपलब्ध होंगे। वक्ताओं ने कहा कि हाल ही में प्रदेश के कई जागरूक और साहसी युवाओं ने देश और विदेश का मोह छोड़कर अपने पहाड़ में रोजगार को बढ़ाने का प्रयास किया है। अब तो सोशल मीडिया पर भी कई रोजगार के तरीके उपलब्ध हैं।