अपनी बात साबित करें या इस्तीफ दें रक्षामंत्री : राहुल

दिल्ली दिल्ली लाइव मुख्य समाचार

नई दिल्ली। नीलू सिंह
हिंदुस्तान एयरोनॉटक्सि लिमिटेड को एक लाख करोड़ रुपये के ठेके देने के दावे को रक्षामंत्री साबित करें या फिर अपने पद से इस्तीफा दें। यह मांग कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को की। उन्होंने कहा कि रक्षामंत्री अपने दावे को साबित करने के लिए संसद में दस्तावेज प्रस्तुत करें।
सीतारमण द्वारा शुक्रवार को लोकसभा में किए गए दावे के दो दिन बाद, राहुल ने ट्विटर पर उनके दावों पर सवाल उठाया है। उन्होंने साथ में एक मीडिया रपट भी नत्थी की है, जिसमें कहा गया है कि कोई ठेका नहीं दिया गया है।
राहुल ने ट्वीट में कहा है कि जब आप एक झूठ बोलते हैं तो उस झूठ को छिपाने के लिए आपको कई और भी झूठ बोलने पड़ते हैं। राफेल पर प्रधानमंत्री के झूठ का बचाव करने की उत्सुकता में रक्षामंत्री ने संसद से झूठ बोला।
उन्होंने कहा कि रक्षामंत्री सीतारमण को कल संसद में वे दस्तावेज पेश करने होंगे, जिससे साबित हो कि सरकार ने एचएएल को एक लाख करोड़ के ठेके दिए हैं। अन्यथा वह इस्तीफा दें।
राहुल ने इससे पहले सीतारमण की उन दलीलों को खारिज कर दिया था, जिसमें उन्होंने फ्रांस से 36 लड़ाकू विमानों की खरीदी के सौदे का बचाव किया था। उन्होंने संसद में इस मुद्दे पर बहस के दौरान विवादास्पद सौदे से संबंधित अपने सवालों के जवाब न देने का आरोप भी सीतारमण पर लगाया था।