पीएम मोदी ने जम्मू को दिया आईआईएम और एम्स

देश मुख्य समाचार राज्य

जम्मू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जम्मू में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का शुभारंभ किया। खास बात यह है कि 2019 में इसकी आधारशिला भी पीएम मोदी ने ही रखी थी। उन्होंने यहां भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) का भी उद्घाटन किया।
यहां मौलाना आजाद स्टेडियम में मोदी ने जम्मू-कश्मीर के लिए 32,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की शुरुआत की। इसके अलावा, देश के अन्य हिस्सों के लिए 13,500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का वर्चुअली शुभारंभ भी किया। देश की परियोजनाओं के तहत मोदी ने 22 केंद्रीय विद्यालय, 19 जवाहर नवोदय विद्यालय समेत 12 केंद्रीय विश्वविद्यालय, 10 आईआईटी, 5 आईआईआईटी, 3 आईआईएम, 2 आईआईएसआर, 4 एनआईटी, एसआईसीटीई और दो कौशल विकास संस्थान के विभिन्न आधारभूत परियोजनाओं का शुभारंभ एवं शिलान्यास किया। इनमें बिहार के बोधगया में नवनिर्मित आईआईएम और छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के स्थायी परिसर का लोकार्पण शामिल है।
प्रधानमंत्री ने जम्मू हवाईअड्डे के नए टर्मिनल भवन और कॉमन यूजर फैसिलिटी पेट्रोलियम डिपो की आधारशिला भी रखी। मोदी ने इस मौके पर कहा कि पहले जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद, अलगाववाद की आवाजें उठती थीं, अब यहां हर क्षेत्र में विकास हो रहा है। राज्य में अब 12 मेडिकल कॉलेज हैं। घाटी ट्रेन से जुड़ चुकी है। जम्मू-कश्मीर देश का ऐसा राज्य है, जहां दो एम्स बन रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *