हमारी लड़ाई कश्मीर से नहीं, कश्मीर के लिए है : मोदी

दिल्ली दिल्ली लाइव देश मुख्य समाचार राजधानी राज्य

नई दिल्ली। नीलू सिंह
हमारी लड़ाई कश्मीरियों के खिलाफ नहीं है बल्कि कश्मीर के लिए है। पुलवामा हमले के बाद देश के विभिन्न हिस्सों में कश्मीरियों पर हुए हमलों की निंदा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि आपका ये प्रधानसेवक दुनियाभर में आतंकियों का दाना पानी बंद करने में जुटा है। दुनिया में तब तक शांति संभव नहीं है, जब तक आतंक की फैक्ट्रियां चलती रहेंगी। आतंक की फैक्ट्रियों पर ताला लगाने का काम मेरे ही हिस्से लिखा है, तो ऐसा ही सही। वहीं नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कश्मीरियों पर हुए हमले को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के बयान का स्वागत किया है।
राजस्थान के टोंक में जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि कश्मीरी बच्चों की सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है। कश्मीर का बच्चा-बच्चा आतंकवादियों के खिलाफ है। कश्मीरियों को आतंकवाद के कारण सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ी है, शेष पूरे देश को उनके साथ खड़े होना चाहिए। उन्होंने कहा, हमारी लड़ाई उनसे है, जो आतंकवाद को पोषित करते हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि अमरनाथ की यात्रा करने लाखों श्रद्धालु जाते हैं, उनकी देखभाल कश्मीर का बच्चा करता है। अमरनाथ यात्रियों को जब गोली लगी तो कश्मीर के मुसलमान खून देने के लिए कतार लगाकर खड़े हो गए थे। पिछले दिनों कश्मीरी बच्चों के साथ भारत के किसी कोने में क्या हुआ, क्या नहीं हुआ, घटना छोटी थी या बड़ी थी मुद्दा यह नहीं है। इस देश में यह होना नहीं चाहिए।
मोदी ने कहा कि देश के जवान शहीद होते हैं, वैसे ही कश्मीर के लाल भी आतंकियों की गोलियों से शहीद होते हैं। ऐसी हरकतें उन लोगों को ताकत देते हैं, जो भारत तेरे टुकड़े होंगे गैंग को आशीर्वाद देने जाते हैं।अगर हमें आतंकवाद को जड़ से उखाड़ना है तो गलती नहीं करनी है। उधर उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा कि नरेंद्र मोदी साहब, आपको धन्यवाद। आज आपने हमारे दिल की बात कह दी। उम्मीद है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृति नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *