तो इमरान की पत्नी बुशरा बीबी को खाने में दिया जा रहा जहर

अंतरराष्ट्रीय

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी को कैद के दौरान खाने में जहर दिया जा रहा है। पूर्व पीएम की पार्टी और खान की बहन उज्मा खान ने ये आरोप लगाया है। उज्मा ने इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर बुशरा बीबी का मेडिकल परीक्षण कराए जाने की अपील की है।
बुशरा बीबी को उनके पति के घर में कैद रखा गया है जबकि इमरान रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं। खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) का आरोप है कि बुशरा बीबी को एक सप्ताह पहले रसायन युक्त भोजन दिया गया था, जिससे उनके गले और पेट में जलन महसूस हो रही है। पार्टी ने दावा किया कि 49 वर्षीय बुशरा बीबी अस्वस्थ हैं और वह खाना नहीं खा पा रही हैं। अधिकारी उन्हें उपचार मुहैया नहीं करा रहे हैं।
खान की बहन उज्मा खान ने अदालत में याचिका दायर कर अनुरोध किया कि शौकत खानम मेमोरियल अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ असीम यूसुफ को जेल के डॉक्टर की उपस्थिति में बुशरा बीबी की मेडिकल जांच करने की अनुमति दी जाए। शौकत खानम मेमोरियल अस्पताल इमरान खान द्वारा स्थापित एक धर्मार्थ संगठन द्वारा चलाया जाता है। पार्टी ने अदालत में दायर याचिका की तस्वीरें भी साझा कीं। पिछले हफ्ते इमरान की पार्टी ने बुशरा बीबी के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताते हुए दावा किया था कि उनकी जान को गंभीर खतरा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *