लखीमपुर खीरी घटना: केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त करने की मांग

उत्तरप्रदेश लाइव राज्य समाचार लखनऊ वाराणसी

सोनभद्र। जलाल हैदर खान
लखीमपुर खीरी में कल किसानों के उपर गाड़ी चढ़ाने से हुई किसानो की मौत के बाद पूरे देश में सरकार के खिलाफ किसानों ने आज विरोध प्रदर्शन किया ।
पूर्वांचल नव निर्माण किसान मंच तथा पूर्वांचल नव निर्माण मंच द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रावर्टसगंज तहसील प्रांगण मे आज किसानों को प्रदर्शन करना था। लेकिन कल की हिंसा के कारण पुलिस सख्त दिखी और किसान नेताओं को सुबह तड़के ही घरों पर ही नजरबंद कर दिया गया । बावजूद इसके पूर्वांचल नव निर्माण मंच के नेता श्रीकांत त्रिपाठी के नेतृत्व मे किसानों ने रावर्टसगंज – पन्नूगंज मार्ग पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध दर्ज कराया तथा राष्ट्रपति महोदय को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा।
किसानों ने लखीमपुर खीरी की घटना की निंदा करते हुए केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र को मंत्री पद से बर्खास्त करने तथा आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज करते हुए दंडित कराने की मांग की । मंच के नेता श्रीकांत त्रिपाठी ने किसानों के साथ किए इस अमानवीय व्यवहार को लेकर कहा कि जनरल डायर के वंशजों ने अपना रंग दिखाना शुरु कर दिया है, जिसका मुकाबला देश के लोगों को एक बार फिर क्रांतिकारी ढंग से करना होगा । किसानों की लड़ाई मजबूती से धरातल पर लडने वाले किसान नेता गिरीश पाण्डेय ने घटना की निंदा करते हुए कहा भारत सरकार खुद इस घटना के लिए जिम्मेदार है। कहा यदि आज गांधी जिंदा होते तो किसानों के साथ होते लेकिन गोडसे के विचार धारा से ओतप्रोत सरकार के लोग आज भी हिंसा को ही समाधान मानने की भूल कर रहे हैं । जो भारत के वर्तमान तथा भविष्य दोनो के लिए कठिन चुनौती बनती जा रही है । गिरीश पाण्डेय ने घटना में मारे गए किसानों के परिजनों को एक एक करोड़ रुपये की सहायता राशि दिए जाने की मांग की । पूर्वांचल नव निर्माण किसान मंच के जिलाध्यक्ष रमाकांत तिवारी ने किसानों की हत्या को सरकार द्वारा प्रायोजित बताया और कहा कि सरकार किसानों में खौफ पैदा कर डराना और भगाना चाहती है । जो सीधा-सीधा भारतीय लोकतंत्र तथा नैतिकता का गला दबाने के समान है । रमाकांत तिवारी ने कहा सरकार किसानों की जायज मांग मानना ही होगा । इस मौके पर सत्य प्रकाश देव, रामजी सिंह, लवकुश देव, रमाकांत दूबे, विमलेश पटेल, कमलेश, जवाहर, गंगेश्वर सिंह, गुलाब सिंह, शंभू सिंह, शिव कुमार पटेल, उदय प्रकाश, वेचन, केशव सिंह, रामनिहोर पटेल , देवनारायण, महेश कुशवाहा, अशोक कुमार, राजेश पाण्डेय, दामोदर , भरत सिंह, राजेश, रामनारायण, मुकेश देव पाण्डे, सुनिल गुप्ता, सतीश कुमार दूबे, शिव मुनि आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *