सोनभद्र में लखीमपुर की घटना को लेकर उबाल, राजनीतिक दलों ने किया विरोध प्रदर्शन

उत्तरप्रदेश लाइव मुरादाबाद राष्ट्रीय लखनऊ वाराणसी

सोनभद्र। जलाल हैदर खान
लखीमपुर घटना को लेकर यूपी के सोनभद्र में भी सोमवार को राजनीतिक दलों व किसान संगठनों ने आक्रोश जताया। उन्होंने घटना की निष्पक्ष जांच व दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। वही घटना को लेकर राबर्ट्सगंज तहसील परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। वही राजनीतिक दलों के कार्यालय पर पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया गया है। वही नेताओ को नजरबंद कर दिया गया है।
सोनभद्र में लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर शुक्रवार को राजनीतिक दलों में उबाल देखने को मिला। घटना को लेकर पुलिस पहले से ही अलर्ट हो थी। सुबह ही सभी राजनीतिक दलों के कार्यालयों पर पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया गया था। वही पूर्वांचल किसान मंच के श्रीकांत त्रिपाठी व समाजवादी पार्टी के पूर्व सदर विधायक अविनाश कुशवाहा को उनके घर पर ही नजर बन्द कर दिया गया। पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा ने कहा कि भाजपा को देश द्रोही घोषित किया जाय और उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश मे राष्ट्रपति शासन लगाया जाय। लखीमपुर खीरी कांड जलियावाला बाग हत्याकांड जैसा है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की मांग की। वही सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की गिरफ्तारी पर सपाइयों ने विरोध दर्ज कराया। उन्होंने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया तथा ज्ञापन सौंप कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। इसके साथ ही कांग्रेस व वामपंथी दलों के साथ ही अन्य दलों ने भी लखीमपुर खीरी की घटना के विरोध में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *