शीतकालीन अवकाश में निकाय चुनाव पर सुनवाई से बंधी उम्मीद

उत्तरप्रदेश लाइव राष्ट्रीय लखनऊ वाराणसी

वाराणसी, आशीष राय
निकाय चुनाव पर अधिसूचना पर लगी रोक से ऊहाफोह में फंसे दावेदार शुक्रवार को दिन भर चर्चा करते दिखे। बड़ा लालपुर से पार्षद पर चुनाव लड़ने के लिए तैयारी कर रहे डॉक्टर भूपेंद्र प्रताप सिंह कई जगहों पर बैठक कर समर्थकों के साथ चुनाव पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर दाखिल याचिकाओं पर शनिवार को सुनवाई होगी। उन्होंने बताया कि निकाय चुनावों की अधिसूचना जारी करने पर कल तक रोक रहेगी।
लखनऊ से मिली जानकारी का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि शुक्रवार को पीठ के समक्ष सूचीबद्ध मामलों की अधिकता के कारण शाम को लगभग साढ़े छह बजे तक नए मामलों (फ्रेश केसेज) की ही सुनवाई चलती रही। इसके बाद जब निकाय चुनावों सम्बंधी याचिकाओं पर न्यायालय ने कहा कि कल से शीतकालीन अवकाश शुरू हो रहा है और कल इन मामलों को तभी सूचीबद्ध किया जा सकता है जबकि याचियों व राज्य सरकार दोनों तरफ से अनुरोध किया जाए। दोनों पक्षों की सहमति पर न्यायालय ने मामले को शनिवार को सूचीबद्ध करने को कहा। न्यायालय ने कहा कि यह 17 नगर निगमों और 761 नगर परिषदों व नगर पंचायतों में चुनाव का मामला है, इन तमाम स्थानीय निकायों का कार्यकाल 7 जनवरी से 30 जनवरी तक समाप्त होने वाला है, ये निकाय लोकतान्त्रिक तरीके से चुने गए प्रतिनिधियों से गठित होते हैं। न्यायालय ने कहा कि निकायों में चुनावी प्रक्रिया जितनी जल्दी हो सके उतने जल्दी शुरू होनी जरूरी है और इसे अनिश्चितता में नहीं छोड़ा जा सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *