मुख्यमंत्री योगी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका आमने सामने

उत्तरप्रदेश लाइव मुख्य समाचार लखनऊ

लखनऊ। राजेन्द्र तिवारी
सीएम योगी आदित्यनाथ के एक बयान पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका ने तीखी टिप्पणी की है। सीएम ने एक बयान में कहा है कि जनता उन्हें झाड़ू लगाने लायक ही बनाना चाहती है। तो वहीं प्रियंका गांधी ने इस बयान को दलित विरोधी बताया।
प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उनके झाड़ू लगाने के मुद्दे पर टिप्पणी किए जाने पर ट्वीट कर कहा है कि मुख्यमंत्री ने जातिवादी बयान देकर अपनी दलित विरोधी मानसिकता दिखाई है। शनिवार को उत्तर प्रदेश की सभी जिला कांग्रेस कमेटियां भगवान वाल्मीकि मंदिर में सफाई करेंगी। देश के करोड़ों दलितों और महिलाओं का अपमान भारत बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने सफाई कर्मियों से बात करते हुए मुख्यमंत्री की टिप्पणी का जवाब दिया कि ये मेरा नहीं, आपका अपमान किया गया है। मैं यहां यही कहने आई हूं कि झाड़ू लगाना स्वाभिमान का काम है। आपका अपमान करेंगे तो उनको भुगतना पड़ेगा। मैं यूपी की जनता के लिए झाड़ू लगाऊंगी, पोछ़ा लगाऊंगी, सब करूंगी। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में आयोजित कार्यक्रम में एक सवाल के जवाब में कहा कि जनता उन्हें झाड़ू लगाने लायक बनाना चाहती है और जनता ने उन्हें इसी लायक बना दिया है। इनके पास उपद्रव करने के अलावा कुछ नही है। कोरोना काल में इनके किसी के दर्शन नहीं हुए। जब यूपी में हर व्यक्ति जीवन व जीविका के लिए जद्दोजहद कर रही थी, तब केंद्र व प्रदेश सरकार की जनता के साथ खड़ी थी। तब ये कहां थे? छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री अपना राज्य तो संभाल नहीं पा रहे। वहां गोली से लोग मारे जाते हैं लेकिन उनसे कोई अनुराग नहीं है। लेकिन चाकरी करनी है तो यूपी चले आए। मैं राहुल व प्रियंका से पूछना चाहता हूं कि मार्च 2020 में कोरोना से त्रस्त है। कोरोना में कांग्रेस, सपा व बसपा के कितने राजनेता थे, आज जो ये पालिटिकल टूर कर रहे हैं, उस समय कितने नेता जनता के सुख-दुख में साथी बने थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *