यूपी में रात दस बजे तक बंद कराएं बाजार

आगरा इलाहाबाद उत्तरप्रदेश लाइव गोरखपुर नोएडा बरेली मुख्य समाचार मुरादाबाद मेरठ लखनऊ वाराणसी

लखनऊ। राजेन्द्र तिवारी
कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर का खतरा देखते हुए सभी बाजार रात दस बजे तक बंद कराने का डीजीपी मुकुल गोयल ने निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए पुलिस जागरूक करे।
हजरतगंज कोतवाली का शनिवार को निरीक्षण करने पहुंचे डीजीपी ने साइबर सेल, महिला थाना और महिला हेल्प डेस्क का जायजा लिया। कोतवाली में डीजीपी ने फरियादियों से बात की। इस दौरान डीजीपी ने कहा कि कोरोना का खतरा टला नहीं है। कई प्रदेशों में सक्रिय मरीजों की संख्या अधिक है। ऐसे में कोताही नहीं बरती जा सकती। मीडियाकर्मियों ने डीजीपी से बाजार तय समय से पहले बंद कराए जाने का सवाल किया तो डीजीपी ने कहा कि रात्रि कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक प्रभावी रहता है। ऐसे में सभी जगह दस बजे तक दुकानें बंद कराने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस कर्मियों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति भी लोगों को जागरूक करना चाहिए।
डीजीपी ने कहा कि पुलिस को व्यावहारिक तौर पर रात 9.30 बजे से ही बाजार बंद कराने के लिए एनाउंसमेंट करना चाहिए, जिससे 10 बजे तक दुकानें बंद हो जाएं। डीजीपी के मुताबिक हाल के दिनों में कई जगह रात्रि कर्फ्यू के उल्लंघन के मामले सामने आए हैं। ऐसे लोगों पर महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। मगर हमारा मकसद लोगों को जागरूक बनाना है, जिससे व्यापारी खुद समय पर दुकान बंद कर दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *