लखनऊ मेट्रो के दूसरे चरण का शुभारम्भ

उत्तरप्रदेश लाइव मुख्य समाचार लखनऊ

लखनऊ। सीमा तिवारी

कानपुर से वीडियोकांफ्रेंसिंग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ मेट्रो के दूसरे चरण की शुरूआत का शुभारम्भ किया। इसके बाद अब यात्री चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से मुंशीपुलिया तक का सफर अब बिना ट्रैफिक में उलझे हुए कर सकेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि गृहमंत्री राजनाथ यहां से सांसद हैं और उनके प्रयासों से ही यह सम्भव हो पाया है। लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में यूपी की कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि इसके लिए मैं लखनऊवासियों को बधाई देती हूं क्योंकि अब उन्हें ट्रैफिक से राहत मिलेगी और उनका सफर आसान होगा। 23 किलोमीटर लंबे रूट पर मेट्रो चलने से लाखों लोगों को फायदा होगा।कार्यक्रम में भारत सरकार के आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि लखनऊ में मेट्रो का सपना गृहमंत्री राजनाथ सिंह के कारण ही पूरा हो पाया है। प्रदेश की पूर्ववर्ती सरकार ने इस पर खूब क्रेडिट लेने की कोशिश की। केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार देश में इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर करने के लिए काफी प्रयास कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *