यूपी ने एक दिन में टीकाकरण का रिकॉर्ड बनाया

आगरा इलाहाबाद उत्तरप्रदेश लाइव गोरखपुर नोएडा बरेली मुरादाबाद मेरठ राष्ट्रीय लखनऊ वाराणसी

लखनऊ। टीएलआई
उत्तर प्रदेश कोरोना के आठ करोड़ से ज्यादा टीके लगाने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। सोमवार को वृहद टीकाकरण अभियान के तहत प्रदेशभर में रिकॉर्ड 31.70 लाख और लखनऊ में 1.03 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई। इससे पहले 27 अगस्त को हुए महाभियान में लखनऊ में 92,274 और प्रदेश में 31.39 लाख लोगों को टीका लगाया गया था।
अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि सोमवार को देर शाम तक 8.07 करोड़ टीके लगा दिए गए थे। उन्होंने बताया कि सर्विलांस के माध्यम से सरकारी मशीनरी द्वारा प्रदेश की 24 करोड़ की जनसंख्या में से अब तक लगभग 17.24 करोड़ से अधिक लोगों से उनका हालचाल जाना गया है। साथ ही लगभग 16 लाख से अधिक निःशुल्क मेडिकल किट भी बांटी गई हैं। प्रदेश में सक्रिय मामले कम होने पर भी कोविड-19 के टेस्ट करने की संख्या घटाई नहीं जा रही हैं। कोविड संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए समय से पहचान व इलाज जरूरी है।
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक कुल 7,36,38,873 सैम्पल की जांच की गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 12 नए मामले आए हैं। प्रदेश में अब तक कुल 16,86,369 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 227 एक्टिव मामले हैं, जिनमें से 186 लोग होम आइसोलेशन में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *