मछुआरा समाज के वोट को तोड़ने की कर रहा साजिश विपक्ष

पटना बिहार लाइव राज्य समाचार

पटना। राजेन्द्र तिवारी

विपक्षी, पार्टी बनाकर मछुआरा समाज के वोट को तोड़ने की साजिश कर रहा है। जबकि इस समाज के लोग परंपरागत रूप से भाजपा के वोटर रहे हैं और वह एनडीए के पक्ष में एकजुट हैं। भाजपा ने इस समाज के लोगों को हर तरह से सम्मान दिया है। यह बात बिहार कर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने एसके मेमोरियल हाल में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष डा. भगवान लाल सहनी के अभिनन्दन समारोह में कही। उन्होंने कहा कि निषाद समाज के कैप्टन जयनारायण निषाद को राज्य सभा में भेजा, उनके बेटे अजय निषाद सांसद हैं, बृज किशोर बिंद राज्य मंत्रिमंडल में मंत्री हैं, अर्जुन सहनी को विधानपाषर्द और नीलम सहनी को महिला आयोग का सदस्य बनाया है। सबसे अधिक खुशी की बात यह हैं कि राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देकर बिहार के निषाद समाज के बेटा डॉ भगवान लाल सहनी को इस आयोग का अध्यक्ष बनाया है।

सुशील मोदी ने कहा कि राज्य व केन्द्र सरकार मछुआरों के कल्याण के लिए अनेक काम कर रही है। केन्द्र सरकार ने अलग से मत्स्य मंत्रालय बनाने का निर्णय लिया है। मछुआरों को भी केसीसी के तर्ज पर 4 प्रतिशत ब्याज पर कर्ज मिलेगा। पीएम पैकेज से स्वीकृत योजना के तहत हर प्रमंडल में थोक मछली बाजार, 29 खुदरा बाजार, मछुआरों के लिए आवास, 1 हजार हेक्टेयर आद्र भूमि का विकास व 500 हेक्टेयर में तालाब का निर्माण किया जायेगा। राज्य सरकार की 257 करोड़ की योजना से मत्स्यजीवि सहयोग समितियों को कम्प्यूटर, इंटरनेट, फर्नीचर, ऑफिस किराया, खुदरा मछली बाजार आदि की सुविधा दी जायेगी।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *