एनटीपीसी रिहन्द प्लांट में फंदे से लटक कर युवक ने दी जान

उत्तरप्रदेश लाइव राज्य समाचार वाराणसी

सोनभद्र। जलाल हैदर खान
यूपी के सोनभद्र में एनटीपीसी के रिहन्द प्लांट में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव लटकता मिला। युवक ने किन कारणों से फांसी लगाई इसकी जानकारी नही हो सकी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं।
सोनभद्र के बीजपुर एनटीपीसी रिहंद परियोजना संयंत्र के टावर नंबर 6 सीएचपी गेट के पास केबिन में गुरुवार की सुबह एक युवक का शव लटकता हुआ मिलने से सनसनी मच गई । आनन-फानन में मौके पर पहुंचे परियोजना के अधिकारियों ने पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया। पुलिस के मुताबिक 30 वर्षीय गोपाल दास गुप्ता पुत्र विष्णु कांति गुप्ता निवासी ग्राम सभा खम्हरिया के टोला डूमरचुवा बीजपुर परियोजना ( संयंत्र ) परिसर स्थित छह नंबर टावर के पास रेलवे फाटक पर केबिन ब्वॉय के रूप में यूपीएल के माध्यम से संविदा तौर पर कार्यरत था। बुधवार को रात्रि में वह घर से खा पीकर रात्रि ड्यूटी के लिए गया बुधवार को उसकी ड्यूटी प्लांट के अंदर खैरी गांव के समीप छह नंबर टावर के पास रेलवे फाटक पर थी। सुबह 5.03 मिनट तक वह गेट खोलने का काम किया था। उसके बाद केबिन में गमछे के सहारे उसका शव लटकता देखा गया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में गहनता से जुट गई है। मौत के अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *