सरकार इस्तीफा दे या दे पीड़ितों को मुआवजा :राष्ट्रवादी जनसंघ

आरा गया छपरा दानापुर पटना बक्सर बिहार लाइव भागलपुर भोजपुर राज्य समाचार सासाराम

आरा। टीएलआई
चमकी बुखार पर बेपरवाह सरकार से इस्तीफे की मांग
मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से हो रही  बच्चों की मौत का आक्रोश पूरे बिहार में फैलने लगा है। इसकी बानगी आरा में देखने को मिली। चमकी बुखार की रोकथाम के लिए कोई विशेष कार्रवाई नहीं होने पर राष्ट्रवादी जनसंघ ने सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला। पार्टी पदाधिकारियों ने आरा में रैली निकालकर मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से जहां इस्तीफे की मांग की वहीं दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की भी सरकार से अपील की। 

मिली जानकारी के अनुसार चमकी बुखार से हो रही बच्चों की मौत और इस लाइलाज बीमारी के रोकथाम के लिए कोई विशेष पहल नहीं होने के खिलाफ राष्ट्रवादी जनसंघ के पदाधिकारियों ने आरा में विरोध मार्च निकाला। इस दौरान पदाधिकारियों ने सरकार के खिलाफ नारे भी लगाए। पार्टी के बैनर तले शहीद भवन से विरोध मार्च की शुरुआत हुई। यहां से नेताजी सुभाषचंद्र बोस मोड़, टाउन थाना, धर्मन र्चाक, गोपाली चौक, जेल रोड, शिवगंज मोड, बड़ी मठिया, महवीर टोला होते हुए शहीद भवन के पास विरोध मार्च पहुंचा। यहां वक्ताओं ने कहा कि सरकार चमकी बुखार को लेकर लापरवाह नजर आ रही है।मुजफ्फरपुर में 100 बच्चों की मौत के बाद सरकार की नींद तो खुली लेकिन वह भी आधे अधुरी। अब भी इस बीमारी के रोकथाम के लिए कोई कार्ययोजना नहीं बनाई जा रही है। और इलाज में लापरवाही करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई की जा रही है। वक्ताओं ने पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने, इस बीमारी को जड़ से खत्क करने के लिए उचित कदम उठाने,अस्पतालों की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की मांग की। इस मौके पर लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडये से इस घटना की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे क मांग की। पार्टी पदाधिकारियों ने दो  मिनट का मौन रखकर दिवंगत बच्चों की आत्मा को शांति देने की प्रार्थना भी की। इस अवसार पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजन कुमार तिवारी, सिचव छोटू सिंह परमार, जिला संयोजक देवेंद्र नाथ पांडेय,, युवा नेता सुजीत  उपाध्याय, संदीप उपाध्याय, विजय शंकर सिंह, चंदन सिंह बागी, शैलेश सांडिल्य, दाउजी पांडेय,चंदन मिश्रा, राजाकुमार, गुड्डू तिवारी समेत कई लोग मौजूद थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *