उसने मासूमों को रौंदा तो लोगों ने उसको मार डाला

आरा गया छपरा दानापुर पटना बक्सर बिहार लाइव भागलपुर भोजपुर राज्य समाचार सासाराम

पटना। राजेंद्र तिवारी

वो बच्चे थे, मासूम थे। सिर पर छत नहीं था इसलिए फुटपाथ पर ही सो रहे थे। लेकिन वाहन चालक को यह दिखाई नहीं दिया। वह फुटपाथ को भी सड़क ही समझ रखा था। रफ्तार भी बेलगाम थी। परिणाम तीन बच्चों की मौत हो गई। वहीं एक अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। यह दर्दनाक हादसा बिहार में मंगलवार देर रात घटी। गुस्साए लोगों ने वाहन चालक को पीटपीटकर मार डाला।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिहारी की राजधानी पटना के ओल्ड बाईपास स्थित कुम्हरार इलाके में फुटपाथ पर चार बच्चे सो रहे थे। चार बच्चों को एक बेकाबू कार ने रौंद दिया। मौके पर ही तीन बच्चों की मौत हो गई। एक अन्य की हालत भी नाजुक बताई जा रही है, जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे के बाद यूएसवी चालक को गुस्साए लोगों ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। साथ ही कार को बुरी तरह तहस-नहस कर दिया। आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम लगाया। मामले की गंभीरता देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार इस हादसे में एसयूवी चालक की भी मौत हो गयी है जबकि एसयूवी में सवार गंभीर रूप से घायल एक अन्य व्यक्ति तथा घायल बच्चे को इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने टायर जलाकर सड़क को जाम कर दिया । पुलिस ने चालक की आक्रोशित लोगों द्वारा की गयी पिटाई से मौत होने से इनकार कर दिया। पुलिस का कहना है कि हादसे में बुरी तरह जख्मी होने के कारण उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्होंने आक्रोशित लोगों द्वारा घटनास्थल पहुंची पुलिस पर पथराव किए जाने से भी इनकार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *