पीएम को योगी ने चांदी के राम मंदिर का मॉडल

अल्मोड़ा आगरा इलाहाबाद उत्तरप्रदेश लाइव उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर एनसीआर गढ़वाल गुडगाँव गोरखपुर दिल्ली दिल्ली लाइव देहरादून नैनीताल नोएडा नोएडा बरेली मुख्य समाचार मुरादाबाद मेरठ राजधानी लखनऊ वाराणसी हरिद्वार

अयोध्या। अर्पणा पांडेय
अयोध्या में श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चांदी के राममंदिर का मॉडल भेंट किया।
प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पूर्व यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत का स्वागत किया। सीएम ने दोनों अभ्यागतों को श्रीराम मंदिर का चांदी का मॉडल भेंट कर अयोध्या धाम की पावन धरा पर अभिनंदन किया।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि विचारों और भावनाओं की विह्वलता के बीच मुझे पूज्य संतों और अपनी गुरु परंपरा का पुण्‍य स्‍मरण हो रहा है। आज उनकी आत्मा को असीम संतोष और आनन्द की अनुभूति हो रही होगी, जिन परंपराओं की पीढ़ियां श्रीराम जन्मभूमि मुक्ति यज्ञ में अपनी आहुति दे चुकी हैं, उनकी पावन स्मृति को यहां पर कोटि-कोटि नमन करता हूं। श्रीरामजन्मभूमि मुक्ति महायज्ञ न केवल सनातन आस्था व विश्वास की परीक्षा का काल रहा, बल्कि, संपूर्ण भारत को एकात्मकता के सूत्र में बांधने के लिए राष्ट्र की सामूहिक चेतना जागरण के ध्येय में भी सफल सिद्ध हुआ। सदियों के बाद भारत में हो रहे इस चिरप्रतिक्षित नवविहान को देख अयोध्या समेत भारत का वर्तमान आनन्दित हो उठा है। उन्होंने कहा कि भाग्यवान है हमारी पीढ़ी, जो इस राम-काज के साक्षी बन रहे हैं और उससे भी बड़भागी हैं वो जिन्होंने सर्वस्व इस राम-काज के लिए समर्पित किया है और करते चले जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *