देश प्रेम ही सबसे बड़ा धर्म : ब्रिगेडियर बैंसला

उत्तरप्रदेश लाइव राज्य समाचार वाराणसी

वाराणसी। टीएलआई
सबसे बड़ा धर्म देश प्रेम है। जीवन में उन्नति के शिखर पर जाने के लिए आत्म अनुशासन और दृढ़ संकल्प बेहद जरूरी है।  धैर्य के साथ सतत अध्ययन और कठिन परिश्रम व्यक्ति को जीवन में उन्नति के शिखर पर पहुंचता है।  यह बातें ब्रिगेडियर एचएस बैंसला ने केंद्रीय विद्यालय 39 जीटीसी में गणतंत्र दिवस समारोह में कहीं।

गणतंत्र दिवस पर कैंट में स्थित कार्यक्रम प्रस्तुत करती केंद्रीय विद्यालय की छात्राएं।

केंद्रीय विद्यालय 39 जीटीसी वाराणसी गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्काउट गाइड के बच्चों ने जहां अभिनंदन किया तो वहीं एनसीसी के बच्चों ने आकर्षक परेड का प्रदर्शन किया। परेड को सलामी समारोह के मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर एचएस बैंसला ने दी। क्लास वन से क्लास 12वीं तक के बच्चों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। वर्ग वन की सिद्धि पांडे और उसकी टीम ने वंदे मातरम पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किए। समारोह को संबोधित करते हुए ब्रिगेडियर एचएस बैंसला ने कहा कि जीवन में उन्नति के शिखर पर पहुंचने के लिए धैर्य की जरूरत है। यही नहीं उन्होंने सबसे बड़ा धर्म देशप्रेम को बताया।

गणतंत्र दिवस पर समारोह में मौजूद मुख्य अतिथि और अतिथि।

ब्रिगेडियर बैंसला ने कहा कि देश के प्रति मनसा, वाचा, कर्मणा समर्पित रहने से जीवन धन्य हो जाता है। छात्रों से आत्म अनुशासन अपनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि दृढ़ संकल्प और कठिन परिश्रम के साथ अध्ययन से तुम मंजिल को पा सकते हो। इससे पहले मुख्य अतिथि का स्वागत केवि के प्राचार्य बी पांडे ने किया। इस मौके पर लेफ्टिनेंट कर्नल विकास भारद्वाज, विवेक जायसवाल के अलावा कई लोग मौजूद थे। उप प्राचार्य केएन राय और केएन तिवारी ने समारोह को उल्लास पूर्ण ढंग से संपन्न करवाया। इस मौके पर छात्रों के अलावा शिक्षक एसके पाठक, सीएच यादव समेत सभी शिक्षक और कई अभिभावक मौजूद थे।

Get Outlook for Android

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *