आखिर कब होगी नेताजी की अस्थियों की डीएनए जांच

दिल्ली दिल्ली लाइव देश मुख्य समाचार राज्य

नई दिल्ली। अर्पणा पांडेय
आखिर कब होगी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की अस्थियों की डीएनए जांच। यह सवाल नेताजी के पोते सूर्य कुमार बोस ने उठाया है। बोस ने एक बयान जारी कर जापान के रेंकोजी मंदिर में रखी अस्थियों की डीएनए जांच कराने की मांग की ताकि उनके लापता होने को लेकर उत्पन्न विवाद को हमेशा के लिए समाप्त किया जा सके। पेशे से आईटी पेशेवर बोस ने वर्ष 2015 में बर्लिन में प्रधानमंत्री नरेंद मोदी से मुलाकात कर नेताजी से जुड़े सभी गोपनीय दस्तावेजों को सार्वजनिक करने की मांग की थी। इससे पहले नेताजी की बेटी अनिता बोस ने भी भारत और जापान की सरकार से अनुरोध किया था कि वे उनके पिता की तथाकथित अस्थियों को स्वदेश वापस ले जाने की व्यवस्था करें।
नेताजी के लापता होने को लेकर कई तरह के कयास लगाए जाते रहे हैं। कुछ विशेषज्ञों का दावा है कि नेताजी की मौत विमान हादसे में नहीं हुई और वे मरते दम तक वेश बदलकर रहे। जर्मनी में रह रहे बोस ने कहा, करीब दो दशक पहले न्यायमूर्ति मुखर्जी जांच आयोग की जांच के दौरान डीएनए जांच करने और नेताजी के अवशेषों को स्वदेश लाने के अवसर को दुखद रूप से खो दिया। मुखर्जी आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक, रेंकोजी मंदिर के अधिकारी नेताजी के कथित अवशेषों की डीएनए जांच की अनुमति देने के इच्छुक नहीं हैं। उन्होंने अपने बयान में रेखांकित किया कि रेंकोजी मंदिर के मुख्य पुजारी रिवरेंड निचिको मोचिजुकी ने वर्ष 2005 में तोक्यो स्थित भारतीय दूतावास को पत्र लिखकर अस्थियों को लौटाने पर जोर दिया था। मुख्य पुजारी के मूल पत्र का अनुवाद नेताजी की पोती माधुरी बोस ने किया है। गौरतलब है कि नेताजी को लापता हुए सात दशक बीत चुके हैं। वह वर्ष 1945 में लापता हुए थे। कई इतिहासकारों का मानना है कि उनकी मृत्यु विमान दुर्घटना में हो गई थी। हालांकि, जापान के मंदिर में रखी उनकी तथाकथित अस्थियों को डीएनए जांच के लिए भारत लाने की मांग अब तक पूरी नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *