उत्तराखंड में आईपीएल के नाम पर 70 लाख की ठगी

अल्मोड़ा उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर क्राइम न्यूज गढ़वाल देहरादून नैनीताल राष्ट्रीय हरिद्वार

देहरादून। अनीता रावत

उत्तराखंड के जिला उत्तरकाशी निवासी एक ग्रामीण ने अपनी भेड़ बकरियां बेचकर और कर्ज लेकर अपने बेटे को इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) में खेलने का जो सपना देखा था, वह पल भर में ही चकना चूर हो गया। आरोप है कि दो सगे भाइयों ने ग्रामीण को झांसा देकर उनके बेटे का आइपीएल में चयन कराने की बात कहकर 70 लाख रूपये ठग लिए।
मोरी विकासखंड के लिवाड़ी गांव निवासी हाकम सिंह ने पुरोला थाने में तहरीर दी। इसमें खलाड़ी गांव निवासी दो सगे भाइयों अंकित रावत और संदीप रावत को नामजद किया है। पीड़ि‍त ने बताया कि पिछले साल मार्च में मिनी स्टेडियम पुरोला में आयोजित एक कार्यक्रम में उनकी मुलाकात अंकित और संदीप से हुई थी। इससे कुछ दिन पहले ग्राम स्तर पर कराए गए क्रिकेट टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण के लिए अंकित ने यह समारोह आयोजित किया था। इसी दौरान अंकित ने कहा कि वह उनके बेटे का आइपीएल की टीम में चयन करा देगा। इसके लिए उसने 70 लाख रुपये मांगे। तहरीर में कहा कि बेटे के लिए उन्होंने अपनी भेड़-बकरियां बेचकर और रिश्तेदारों से कर्ज लेकर रुपयों का इंतजाम किया और अंकित के बैंक खाते में 70 लाख रुपये जमा करा दिए। उत्तरकाशी के पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने बताया कि हाकम सिंह की तहरीर पर अंकित और संदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि अंकित ने नोएडा में प्रीमियर लीग नाम से एक स्पोटर्स कंपनी खोली हुई है इसी की आड़ में वह बड़े क्रिकेटरों से मेलजोल बनाने का प्रयास करता था। उन्होंने बताया कि इनके नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *