लीची की पैदावार बढ़ाएंगे उत्तराखंड के 12 गांव

अल्मोड़ा उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर गढ़वाल देहरादून नैनीताल राज्य समाचार हरिद्वार

पिथौरागढ़/देहरादून। अनीता रावत

पिथौरागढ़ के सीमांत जिले का तल्ला जौहार क्षेत्र लीची जोन में विकसित होगा। इसके लिए अधिकारियों ने कवायद शुरू कर दी है। तल्ला जौहार क्षेत्र के 12 गांवों में नए बाग तैयार कर यहां लीची का उत्पादन करीब छह गुना तक बढ़ाने की तैयारी चल रही है। इससे जहां रोजगार उपलब्ध होगा, वहीं क्षेत्रवासी आर्थिक रूप से संपन्न होंगे।
रामगंगा घाटी की जलवायु लीची उत्पादन के लिए बेहतर है, हालांकि यहां के ग्रामीण लीची का उत्पादन अपने ही प्रयासों से कर रहे हैं, लेकिन जिस हिसाब से वह मेहनत कर रहे हैं, उसका उन्हें सही से लाभ नहीं मिल रहा है। यहीं कारण है कि विभागीय अधिकारियों ने पहल करते हुए तल्ला जौहार क्षेत्र के 12 गांवों को लीची जोन में विकसित करने का निर्णय लिया है। जिला उद्यान अधिकारी के अनुसार यहां की लीची अन्य जगहों पर उत्पादन की गई लीची से बेहतर है। विभाग ने इस क्षेत्र को विकसित करने के लिए चयन किया है। बागवानी से यहां अच्छे परिणाम सामने आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *