सोनभद्र में डायरिया से एक ही परिवार के दो महिलाओं की मौत

उत्तरप्रदेश लाइव राज्य समाचार वाराणसी

सोनभद्र। जलाल हैदर खान
यूपी के सोनभद्र में घोरावल के भरौली गांव में सोमवार को डायरिया से एक ही परिवार के दो महिलाओं की मौत हो गई । गांव के अन्य लोग बीमार हैं , जिन्हें घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है ।
सोनभद्र के घोरावल कोतवाली क्षेत्र के भरौली गांव में तीन दिन से डायरिया फैला है । स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रभावित गांव में भेजी गई है । ग्राम प्रधान भरौली ग्राम पंचायत गोपाल पाठक ने बताया कि जगन्नाथ के पौत्र देवबली की पत्नी रीना ( 25 ) उल्टी दस्त से पीड़ित थी , जिसे परिजनों ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था । सोमवार को सुबह उसकी मौत हो गई । वहीं सोमवार की देर रात जगन्नाथ की पत्नी सुधनी ( 75 ) की भी डायरिया से मौत हो गई । उन्होंने बताया कि गांव में दो दर्जन से अधिक लोग डायरिया की चपेट में आए हैं । मंगलवार सुबह चंद्रज्योति ( 22 ) निवासी भरौली को डायरिया की शिकायत होने पर परिजनों ने घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया । उधर घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ . गुरु प्रसाद मौर्य ने बताया कि भरौली गांव में डायरिया होने की जानकारी होते ही सोमवार और मंगलवार को डॉ . गौरव सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में भेजी गई है । वहां डायरिया पीड़ितों का उपचार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *