रायपुर की जमीं पर उतरीं उत्तराखंड की पर्वतीय संस्कृति

अल्मोड़ा उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर गढ़वाल देहरादून नैनीताल राज्य समाचार हरिद्वार

रायपुर/देहरादून। अनीता रावत

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में उत्तराखंड समाज की ओर से आयोजित होली मिलन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहीं। इस होली मिलन समारोह में पारंपरिक होली के गीतों पर समाज के लोगों ने नृत्य किया और एक दूसरे को बधाई दी।

इस मौके पर बच्चों ने भी खूब मौज मस्ती की और बड़ों के साथ कदम से कदम मिलाया।
कार्यक्रम में उत्तराखंड समिति के नव निर्वाचित अध्यक्ष हर्ष सिंह बिष्ट ने कहा कि समाज के होली मिलन समारोह में सभी ने बढ़ चढ़कर भागीदारी निभाई। उन्होंने कहा कि बिलासपुर और भिलाई शहर से भी समाज के लोग इस होली मिलन समारोह में शामिल होना चाहते थे। लेकिन रात में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके चलते उन्हें निमंत्रण नहीं दे पाए। उनका कहना था कि यदि दिन में कार्यक्रम होता तो उन्हें विशेष आग्रह से शामिल किया जा सकता था, हालांकि उन्होंने कहा कि इस पर आगामी कार्यक्रमों में ध्यान दिया जाएगा।


अध्यक्ष हर्ष सिंह बिष्ट का कहना है कि समाज की अन्य गतिविधियों को बेहतर करने के लिए अलग से व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा। इसके अलावा कई महत्वपूर्ण सुझाव शामिल कर अन्य कार्याें को पूरा किया जाएगा। अंत में समाज के सभी लोगों ने एक दूसरे को होली की बधाई और शुभकामनाएं दीं।

हर्ष सिंह बिष्ट समिति के अध्यक्ष बने

होली मिलन समारोह में उत्तराखंड विकास समिति का गठन किया गया, जिसमें पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से चुनाव किया गया। इस नई कार्यकारिणी में संरक्षक श्री बलबीर सिंह रावत, श्री इंद्र देव पालीवाल, श्री मोहन लखेड़ा, अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष श्री भुवन चंद्र जोशी, श्री रविन्द्र प्रसाद हर्षवाल, सचिव श्री संतोष तिवारी, सह सचिव श्री श्रवण सिंह रावत, कोषाध्यक्ष श्री सुभाष लखेड़ा, सह कोषाध्यक्ष श्री शेखर सिंह रावत, सांस्कृतिक सचिव श्रीमती किरण तिवारी, कार्यकारिणी के सदस्य श्री हरेंद्र सिंह बिष्ट, श्री रमेश सिंह भाकुनी, श्री मनोहर सिंह रावत, श्री ओम प्रकाश जोशी, श्री नंदन सिंह बिष्ट, श्री मोहन सिंह ठाकुर, श्री कृशानंद जोशी को शामिल किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *