पाकिस्तान के पार्कों में टिकटॉक यूजर नहीं करेंगे प्रवेश

अंतरराष्ट्रीय

इस्लामाबाद।
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के प्रशासन ने पार्कों में टिकटॉक उपयोगकर्ताओं के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है। प्रशासन ने एप के लिए वीडियो बनाते समय एक महिला यूजर के पार्क में हमले का शिकार होने के मद्देनजर यह फैसला लिया है।
पंजाब पार्क एवं उद्याग विज्ञान प्राधिकरण (पीएचए) ने रविवार को बताया कि लाहौर के मीनार-ए-पाकिस्तान में 14 अगस्त को एक वीडियो की रिकॉर्डिंग के दौरान भीड़ ने महिला यूजर और उसके साथी को निशाना बनाया था। लिहाजा पीएचए ने निर्णय लिया है कि प्रांत के किसी भी पार्क में प्रवेश करने के लिए टिकटॉक उपयोगकर्ताओं को संबंधित प्राधिकरण की लिखित अनुमति लेनी होगी।
‘एआरवाई न्यूज’ के मुताबिक हमले के बाद महिला ने लाहौर पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा था कि 14 अगस्त को 300 से 400 लोगों की भीड़ ने उससे और उसके साथी के साथ मारपीट की। वे महिला के कान के बाले और उसके साथी के मोबाइल फोन व पहचानपत्र के अलावा 15 हजार रुपये नकद भी लूटकर ले गए। पुलिस ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। मामले में 130 संदिग्धों को गिरफ्तार भी किया गया है। इनमें से 40 के हमले में शामिल होने की खबर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *