मोदी के नेतृत्व में देश ने सफलता के नए आयाम गढ़े : राजनाथ

गुडगाँव दिल्ली दिल्ली लाइव नोएडा मुख्य समाचार राजधानी

नई दिल्ली। भाजपा ने राष्ट्रीय परिषद के अधिवेशन में राजनीतिक प्रस्ताव के जरिए जहां मोदी सरकार के दस वर्षों की ऐतिहासिक सफलताओं और उपलब्धियों को देश के सामने रखा, वहीं विपक्ष खासकर कांग्रेस पर जमकर हमला भी बोला। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा पेश किए गए इस प्रस्ताव का समर्थन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय मंत्री एम मुरुगन ने किया।
राजनीतिक प्रस्ताव पेश करते हुए वरिष्ठ नेता व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राम मंदिर पर कहा कि 15 अगस्त 1947 में देश स्वतंत्र हुआ और 22 जनवरी 2024 को उसमें प्राण आए। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से देश का सांस्कृतिक पुनरुत्थान हुआ। उन्होंने पश्चिम बंगाल की संदेशखाली की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि वहां महिलाओं के साथ अत्याचार हुआ है। ऐसी घटनाएं सभ्य समाज के माथे पर कलंक की तरह हैं। हमारे कार्यकर्ता लगातार लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश और समाज को तोड़ रही है और राहुल गांधी कह रहे हैं भारत को जोड़ रहे हैं। रक्षा मंत्री ने कहा कि विपक्षी दल पिछड़ों के नाम का रोना रो रहे हैं, लेकिन ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा पीएम मोदी ने दिया। राजनाथ सिंह की तरफ से रखे गए प्रस्ताव का अनुमोदन वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने किया। जब उनका भाषण खत्म हुआ तो प्रधानमंत्री ने निर्मला सीतारमण की तारीफ की। इसके साथ-साथ प्रधानमंत्री ने निर्मला सीतारमण से अपनी बात तमिल और तेलुगु में रखने को भी कहा। उसके बाद निर्मला ने तमिल और तेलुगु में भी भाषण दिया। राजनाथ सिंह ने कहा कि यदि हमारी पार्टी तीसरी बार केंद्र में सत्ता में आती है तो देश के विकास के लिए रोडमैप लोगों के सामने होगा। राजनाथ ने कहा कि इस सरकार के पिछले 10 वर्षों में किसानों के हित में बहुत कुछ किया गया है। आज यूरिया के एक बैग की कीमत है 3,000 रुपये है, लेकिन हमारे देश में यह 300 रुपये प्रति बैग पर उपलब्ध है। कृषि क्षेत्र के लिए बजटीय आवंटन 2014 से पहले 25,000 करोड़ रुपये हुआ करता था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 1,25,000 करोड़ रुपये कर दिया गया है। पिछले 10 वर्षों में किसानों को एमएसपी के रूप में लगभग 18 लाख करोड़ रुपये मिले हैं। रक्षा मंत्री ने कहा कि आज भारत का कृषि निर्यात 4 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जो कि बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि आज गरीबों को बिना गारंटी के कर्ज मिल रहा है, ये पीएम मोदी की गारंटी का हिस्सा है। बताया जा रहा है कि दस पृष्ठों के राजनीतिक प्रस्ताव में पार्टी ने उपलब्धियों भरे दस साल और मोदी की गारंटी, अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर, जी 20 का सफल आयोजन, विधानसभा चुनाव व उप चुनाव, विकसित भारत संकल्प यात्रा, नरेंद्र मोदी सरकार में देश की महान सनातन संस्कृति का सम्मान, भारत रत्न व पद्मश्री सम्मान, नया संसद भवन, नारी शक्ति वंदन अधिनियम, अंतरिक्ष में देश की उड़ान, जाति आधारित राजनीति बनाम हर वर्ग का कल्याण, भारतीय न्याय संहिता, इंटरनेशनल इयर आफ मिलेटस, हिमाचल में भीषण प्राकृतिक आपदा, मेरी माटी, मेरा देश, संदेशखली में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना की भत्र्सना, किसान कल्याण, अर्थव्यवस्था की उड़ान, कोविड प्रबंधन, 2024 में लगातार तीसरी बार मोदी सरकार जैसे बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *