न्याय यात्रा : राहुल गांधी ने किया बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन

उत्तरप्रदेश लाइव दिल्ली दिल्ली लाइव नोएडा मुख्य समाचार लखनऊ वाराणसी

वाराणसी। ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ लेकर काशी पहुंचे राहुल गांधी ने बाबा विश्वनाथ धाम में बाबा । बाबा विश्वनाथ का षोडशोपचार पूजन किया।
राहुल गांधी शनिवार सुबह गेट संख्या-4 से विश्वनाथ धाम पहुंचे। कार्यकर्ताओं से घिरे राहुल कभी ज्ञानवापी तो कभी धाम को निहारते आगे बढ़ रहे थे। राहुल सहित छह लोगों को वीआईपी दर्शन-पूजन की अनुमति दी गई थी, लेकिन 50 से ज्यादा कार्यकर्ता पहुंच गए थे। उन्हें बाद में पुलिस ने मंदिर चौक में चेकिंग के बाद प्रवेश दिलाया। वीआईपी लाउंज में कुछ देर रूकने के बाद राहुल गांधी दर्शन-पूजन के लिए बढ़े तो उत्तरी द्वार पर मौजूद कुछ कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया। गर्भगृह के पूर्वी प्रवेश द्वार पर पहुंचे राहुल ने मंदिर के शिखर को नमन किया। उनके अलावा सुप्रिया श्रीनेत, अजय राय को अंदर प्रवेश दिया गया। वहां विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत राजेंद्र तिवारी के नेतृत्व में अर्चक राजेश पाठक ने पूजन कराया। राहुल आदि बाहर निकले तो शास्त्री ने उनके माथे पर भस्म लगाया और हाथों में रक्षासूत्र बांधा। इस दौरान दर्शन करने पहुंचे कुछ युवा राहुल को देख मोदी-मोदी, योगी-योगी और जय श्रीराम के नारे लगाने लगे। राहुल ने शास्त्री को 11 सौ रुपये भेंटकर प्रणाम किया और वीआईपी लाउंज लौटे। यहां राजेंद्र तिवारी ने रुद्राक्ष माला और बाबा का दुपट्टा पहनाकर उनका अभिनंदन किया। राहुल गांधी ने राजेंद्र तिवारी से विश्वनाथ मंदिर और धर्म के बारे में चर्चा की। वीआईपी लाउंज से बाहर कुछ लोगों ने राहुल, राहुल… की आवाज लगाई तो उन्होंने हाथ हिलाकर मुस्कराते हुए अभिवादन किया और गेट संख्या चार से ही चले गए। राहुल गांधी करीब 20 मिनट तक धाम में रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *