हल्द्वानी हिंसा के छह और आरोपी गिरफ्तार

अल्मोड़ा उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर गढ़वाल देहरादून नैनीताल राज्य समाचार हरिद्वार

हल्द्वानी। हल्द्वानी हिंसा में शामिल छह और आरोपियों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से अवैध असलहे और कारतूस भी बरामद हुए हैं।
वनभूलपुरा में आठ फरवरी को हुई हिंसा में पांच लोगों की मौत हो गई थी जबकि कई लोग घायल हो गए थे। मामले में शामिल आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने मंगलवार को बताया कि उपद्रव के बाद वनभूलपुरा थाने में तीन मुकदमे दर्ज किए गए थे। इसमें वनभूलपुरा थाना और क्षेत्र में आगजनी, हिंसा, तोड़फोड़ व अन्य तरह की आपराधिक गतिविधियां होने के आरोप में पुलिस ने पहली रिपोर्ट दर्ज की थी। इस मामले में पुलिस ने वनभूलपुरा लाइन नंबर आठ निवासी शोएब, वार्ड 24 निवासी भोला उर्फ सोहेल और जवाहरनगर निवासी समीर पाशा को गिरफ्तार किया है। समीर के पास से 12 बोर का तमंचा और तीन कारतूस व दो खोखे भी बरामद हुए हैं। वहीं दूसरा मामला नगर निगम की ओर से दर्ज कराया गया था। इसमें पुलिस ने 315 बोर तमंचा और तीन कारतूस के साथ वनभूलपुरा ताज मस्जिद के पास रहने वाले जुनैद उर्फ इब्राहिम को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही तीसरा मामला मुखानी पुलिस की ओर से दर्ज कराया गया था। इसमें पुलिस ने मलिक का बगीचा निवासी साहिल अन्सारी, इंद्रा की ठोकर निवासी शहनवाज उर्फ शानू को गिरफ्तार किया है। एसएसपी ने बताया कि तफ्तीश में बरामद हुए सभी अवैध असलहों की बैलिस्टिक जांच कराई जाएगी। सभी को फॉरेंसिक लैब भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *