उत्तर प्रदेश में कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी में

उत्तरप्रदेश लाइव राज्य समाचार लखनऊ

लखनऊ। राजेन्द्र तिवारी

लोकसभा चुनावों में सपा बसपा महागठबंधन की तस्वीर साफ होने के बीच कांग्रेस ने कहा कि वह यूपी मेंअकेले दम पर चुनाव लड़ने को तैयार है।

शुक्रवार को कांग्रेस के मीडिया समन्वयक राजीव बख्शी ने कहा कि हम उत्तर प्रदेश में अकेले दम पर चुनाव लड़ने को तैयार है। बख्शी ने कहा कि हमारे पास लोकसभा में अकेले 45 सीटें हैं और यह किसी भी क्षेत्रीय पार्टी से ज्यादा है। लोकसभा में महागठबंधन किसी राष्ट्रीय पार्टी के ईद गिर्द बनना चाहिये। बख्शी ने कहा कि पार्टी एक राजनीतिक संगठन है और हमेशा चुनाव के लिये तैयार है। उन्होंने कहा कि हम समान विचारधारा दलों के साथ बातचीत को तैयार हैं और वे हमारे साथ आयेंगे। वहीं नाम न बताने की शर्त पर एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि पार्टी को किस के साथ हाथ मिलाना है इसका फैसला हमेशा पार्टी हाईकमान करता है। पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक चाहते हैं कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में अकेले चुनाव मैदान में उतरे और उसकी इन दलों से एक अलग पहचान बने। 2009 लोकसभा चुनाव का हवाला देते हुये उन्होंने कहा कि उस समय भी बहुत सी बातें कांग्रेस के खिलाफ थी इसके बावजूद पार्टी ने 21 सीटे प्रदेश में जीती थी और केंद्र में संप्रग की सरकार बनी थी। गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के अध्यक्षों ने महागठबंधन में सीटों के बंटवारे के लिये शनिवार को एक साझा प्रेस कांफ्रेस बुलाया है। इस महागठबंधन में कांग्रेस को जगह नहीं दी जा रही है। केवल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी के लिये अमेठी और रायबरेली में महागठबंधन के प्रत्याशी न खड़ा किये जाने की बात सामने आ रही है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *