वीकेंड पर सरोवर शहर में एक बार फिर पर्यटकों की आमद बढ़ गई है। पर्यटकों ने नैनी झील में बोटिंग का आनंद लेने के अलावा रोपवे, बॉटनिकल गार्डन, स्नो व्यू, हिमालय दर्शन आदि दर्शनीय स्थलों का भ्रमण किया। कई पर्यटक बाजारों में खरीदारी करते भी दिखे। नैनीताल चिड़ियाघर में भी बड़ी संख्या में पर्यटक देखे गए।
Youtube : https://youtube.com/channel/UCiAga1Q5d2MZlwKcTaZkFEQ
Instgram :https://www.instagram.com/sadhnadancecity
उधर, सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ने से मल्लीताल मोहनको मार्ग के दोनों ओर दोपहिया वाहनों के खड़े होने से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा. शनिवार की सुबह किसी बड़े वाहन के आने से मार्ग जाम हो गया। इससे स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी परेशानी हुई।