बवांसा तल्ला के लिए सड़क बनाने का काम शुरू

अल्मोड़ा उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर गढ़वाल देहरादून नैनीताल राज्य समाचार हरिद्वार

पौड़ी/देहरादून। अनीता रावत

बीरोंखाल ब्लाक क्षेत्र के गांव बवांसा तल्ला में ग्रामीणों की समस्या और स्कूली बच्चों की परेशानियों को देखते हुए जिला पंचायत सदस्य यशपाल पटवाल ने अपनी निधि से सड़क बनवाने का काम जेसीबी से शुरू करा दिया है। इससे पहले लोक निर्माण विभाग की ओर से मैठाणाघाट से रसियामहादेव मार्ग बनने से सड़क का पूरा मलबा बवांसा तल्ला के दशकों पुराने रास्ते में आ गया था, जिससे पूरा रास्ता मलबे से पट गया। इस पर बच्चों को पहले नदी के पास मैठाणाघाट बाजार और फिर चढ़ाई चढ़ कर इंटर कॉलेज ग्वीन खाल में पढ़ने के लिए पहुंच रहे थे।


इस समस्या को देखते हुए जिला पंचायत सदस्य यशपाल पटवाल ने सड़क बनवाने का निर्णय लिया ताकि ग्रामीणों को और इंटर कॉलेज के बच्चों को आवाजाही में सुविधा मिले।
ग्राम वासियों ने बताया कि बरसात के दिनों में बवांसा के रणवीर सिंह रावत की तबीयत खराब हो गई थी तब बारिश में उन्हें पलंग के सहारे ग्रामीणों ने बीरोंखाल अस्पताल पहुंचाया था।
इसके अलावा रास्ते केे लिए इंटर कॉलेज ग्वीनखाल के छात्र छात्राओं ने धरना-प्रदर्शन भी किया था। मंगलवार से जिला पंचायत सदस्य यशपाल पटवाल की निधि से सड़क बनाने का काम शुरू हो गया है। जिला पंचायत सदस्य यशपाल पटवाल ने कहा कि उनकी निधि से अभी आधा किलोमीटर मार्ग बनेगा, इसके बाद आगे की सड़क बनाई जाएगी। इस मौके पर ग्राम प्रधान पुष्कर सिंह रावत, पूर्व प्रधान और जनता इंटर कॉलेज ग्वीनखाल के पूर्व मैनेजर हयात सिंह रावत, आशंबर सिंह रावत, अरूण पोखरियाल, हर्षवाल सिंह रावत, वीरू चौहान, विक्की सिंह, अजीत सिंह रावत, सोनू आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *