इस कोतवाल के भाई को शराब पिलाकर दाग दी गोली

अल्मोड़ा उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर गढ़वाल देहरादून नैनीताल राष्ट्रीय हरिद्वार

देहरादून। अनीता रावत

बसंत विहार थाना क्षेत्र का शुक्लापुर गांव में रविवार रात शहर कोतवाल के मौसेरे भाई और पेशे से प्रापर्टी डीलर की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। उसे नजदीक से पांच गोलियां मारी थीं। लोगों को जानकारी सोमवार सुबह हुई, जब सड़क किनारे लाश पड़ी देखी। एसएसपी निवेदिता कुकरेती और एसपी सिटी श्वेता चौबे ने मौके पर पहुंचकर एफएसएल की टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। 
पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर प्रापर्टी डीलर के एक प्रापर्टी डीलर दोस्त को गिरफ्तार भी कर लिया है। मामले एक नामजद समेत तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। प्रापर्टी डीलर की पहचान जयकरण सिंह रौतेला पुत्र पीएस रौतेला निवासी मोहनपुर के रूप में हुई। शुक्लापुर गांव के लोगों ने बताया कि रविवार देर रात करीब 12 बजे गोलियां चलने की आवाज सुनी। मगर उनको लगा कि कोई व्यक्ति जंगली जानवर भगाने के लिए पटाखे छोड़ रहा है। सुबह सात बजे वहां से गुजर रहे दूधवाले ने सड़क किनारे लाश देखी। उसने तुरंत शुक्लापुर वार्ड मेंबर अरुण भट्ट को फोन किया। अरुण ने ही हत्या की जानकारी बसंत विहार पुलिस को दी। एसपी सिटी श्वेता चौबे दलबल के साथ मौके पर पहुंची। शव का मुआयना करने पर पता चला कि उसे कई गोलियां मारी गई हैं और वहां घास में काफी खून फैला हुआ था। स्थानीय लोगों ने जयकरण का चेहरा देखते ही पहचान लिया। बताया कि उसका घर पास में ही मोहनपुर में है। दो घंटे की जांच पड़ताल के बाद पाया गया कि जयकरण को पास से पांच गोलियां मारी गई हैं। जिसमें से दो सिर और तीन सीने पर लगी थीं। उधर, जयकरण के भाई समेत सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गए। 
एसएसपी कुकरेती ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि लेनदेन के विवाद में हत्या की गई है। परिजनों की ओर से तहरीर मिली है, इसके आधार पर जयकरण के प्रापर्टी डीलर दोस्त पूर्णानंद गोदियाल उर्फ बबलू गोदियाल निवासी शुक्लापुर व तीन अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। बबलू को गिरफ्तार कर लिया है, उससे पूछताछ की जा रही है। उसके अनुसार पहले शराब पिलाई, फिर मार दी गोली। जयकरण रौतेला और पूर्णानंद गोदियाल उर्फ बबलू दोनों कभी पार्टनरशिप में प्रापर्टी डीलिंग का काम करते थे, लेकिन बाद में दोनों ने अलग-अलग काम शुरू कर दिया। मगर दोनों का अक्सर मिलना-जुलना होता रहता था। रविवार रात जयकरण और बबलू के अलावा तीन लोग और प्रेमनगर में एसबीआइ ब्रांच के सामने मिले। इसके बाद वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *