हल्द्वानी के कर्मचारी से 30 लाख की ठगी में एक गिरफ्तार

उत्तराखंड लाइव देहरादून नैनीताल राज्य समाचार हरिद्वार

हल्द्वानी। कुमाऊं साइबर पुलिस ने अल्मोड़ा शिक्षा विभाग के कर्मचारी से 30 लाख की ठगी करने वाले आरोपी को जयपुर राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सोशल मीडिया साइट्स पर विज्ञापनों के जरिए ऑनलाइन ट्रेडिंग कर तीन गुना कमाने का लालच देता था। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
सोमवार को साइबर थाना प्रभारी ललित मोहन जोशी ने मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि फरवरी में जिला अल्मोड़ा के शिक्षा विभाग में नियुक्त एक कर्मचारी ने तहरीर देकर बताया कि उसने फेसबुक में एक ट्रेडिंग बिजनेस का मैसेज देखा। लिंक में क्लिक करने पर उसका सम्पर्क एक विदेशी व्हाट्सएप नंबर से हुआ। इस नंबर पर चैंटिग करने पर एक व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए एप्लिकेशन डाउनलोड कर इन्वेस्ट करने को बताया गया। इसके बाद उन्होंने विभिन्न बैंक खातो में लगभग 30 लाख रुपये जमा कर दिए। बाद में ठगी का अहसास हुआ। मामले में एसटीएफ एसएसपी के निर्देश पर साइबर थाना प्रभारी जोशी के नेतृत्व में टीम बनाई गई। टीम ने साक्ष्य एकत्र कर ठगी के मास्टरमांइड और मुख्य आरोपी ग्राम मानिकपुर पीरपैंती भागलपुर बिहार निवासी चंदन कुमार यादव पुत्र स्व़ रामजीत यादव की तलाश शुरू की। रविवार को आरोपी चंदन कुमार यादव को जयपुर राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया गया। टीम ने ठगी में प्रयुक्त तीन मोबाइल, एक लैपटॉप, सात चेक बुक आदि सामान बरामद किया है। आरोपी ठगी करने के बाद अपनी लोकेशन बदलता रहता था। टीम में ललित जोशी, सत्येन्द्र गंगोला, मनोज कुमार, सुरेन्द्र सिंह सामन्त, मो़ उस्मान शामिल रहे। आरोपी चंदन कुमार यादव फर्जी सिम और फर्जी खातों का प्रयोग कर ठगी करता था। लोगों को लालच देकर ठगी गई रकम को दिल्ली, कर्नाटक, गुजरात, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों के विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर करा लेता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *