कैबिनेट बैठक आज, कई परियोजनों को मिलेगी मंजूरी

उत्तरप्रदेश लाइव देश राज्य राष्ट्रीय लखनऊ

लखनऊ। योगी सरकार मंगलवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में किसानों को राहत देते हुए ग्रामीण क्षेत्र के निजी नलकूप उपभोक्ता कृषकों को मुफ्त विद्युत आपूर्ति देने के प्रस्ताव को हरी झंडी दी जाएगी। निजी नलकूपों को मुफ्त बिजली देने में 2400 करोड़ रुपये खर्च की योजना को भी मंजूरी मिलेगी। इसके अलावा लखनऊ मेट्रो फेज टू के प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी। छह जिलों लखनऊ, हरदोई, सीतापुर उन्नाव, रायबरेली व बाराबंकी को मिला कर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र विकसित करने को अध्यादेश को मंजूरी दिलाई जाएगी। इसके साथ ही लैंड पुलिंग नीति को भी कैबिनेट से मंजूर कराया जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को सुबह 11 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई है। इसमें ग्रीन हाईड्रोजन उत्पादन नीति 2024 को मंजूरी दिलाई जाएगी। उत्तर प्रदेश कर्मचारी राज्य बीमा योजना के तहत संचालित चिकित्सालयों में भर्ती मरीजों को दैनिक आहार-भत्ते की दर में बढ़ोत्तरी होगी। होमगार्ड्स स्वयंसेवकों के अन्तर्जनपदीय संचरण की स्थिति में ड्यूटी भत्ते के अतिरिक्त अनुमन्य दैनिक (भोजन) भत्ते की धनराशि 30 रुपये से बढ़ाकर 120 रुपये किये जाने संबंधी प्रस्ताव मंजूर होगा। उत्तर प्रदेश पं. दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गो अनुसंधान संस्थान, मथुरा के शिक्षकों / समकक्षीय संवर्ग को सातवें केन्द्रीय वेतन आयोग की संस्तुतियों के आधार पर पुनरीक्षित वेतनमान के एरियर का भुगतान किये जाने के संबंधी प्रस्ताव भी पास होगा। यूपी मेट्रो रेल कारपोरेशन द्वारा लखनऊ मेट्रो फेज वन बी ईस्ट वेस्ट कारिडोर चारबाग से बसंत कुंज तक मेट्रो रेल चलाने के प्रस्ताव को कैबिनेट से मंजूरी दिलाई जाएगी। इस मेट्रो मार्ग की लंबाई 11.165 किमी होगी। लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय में नए नर्सिंग कालेज की स्थापना के लिए जमीन उपलब्ध कराई जाएगी। प्रदेश के कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालयों एवं राज्य कृषि प्रबंध संस्थान, रहमानखेड़ा लखनऊ में इन्क्यूबेशन सेन्टर बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *