रसोई गैस कालाबाजारियों पर छापेमारी

अल्मोड़ा उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर गढ़वाल देहरादून नैनीताल राज्य राष्ट्रीय हरिद्वार

हल्द्वानी/देहरादून। अनीता रावत

रसोई गैस सिलेंडरों में मिल रही घटतौली की शिकायतों को जिलापूर्ति विभाग ने गंभीरता से लिया है। डीएसओ तेजबल सिंह ने छापामारी की।
डीएसओ ने रसोई गैस सिलेंडर से लदे छोटा हाथी वाहन को रोका और ड्राइवर से गैस सिलेंडरों का हिसाब- किताब मांगा तो चालक बगले झांकने लगा। शक होने पर डीएसओ छोटा हाथी वाहन को शीशमहल स्थित गोदाम ले गए, जहां उन्होंने वाहन में रखे गैस सिलेंडरों की तोल करवाई तो 13 सिलेंडरों में तीन से डेढ़ किलो तक गैस कम मिली। उन्होंने मौके पर मौजूद सम्बंधित अधिकारीयों को तत्काल चालक व परिचालक के खिलाफ करवाई करने के निर्देश दिए। बता दें कि बीते शुक्रवार को भी डीएसओ तेजबल सिंह ने गैस गोदाम में छापा मारकर अनियमितताओ को पकडा था। उन्होंने मामले में केएमवीएन के एम डी को भी शिकायती पत्र लिखकर गैस एजेंसी प्रबन्धक पर कार्रवाई का अनुरोध किया था। इधर, डीएसओ की ताबड़तोड़ छापेमारी से रसोई गैस कालाबाजारियों में हड़कंप मचा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *