विमान खरीद में तलवार से होगी पूछताछ

एनसीआर गुडगाँव दिल्ली दिल्ली लाइव नोएडा मुख्य समाचार राजधानी

नई दिल्ली। नीलू सिंह

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को लॉबिस्ट दीपक तलवार से पूछताछ करने की इजाजत दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को दे दी। तलवार से फ्रांस की कंपनी एयरबस इंडस्ट्री से पूर्ववर्ती कंपनी इंडियन एयरलाइंस द्वारा 43 विमानों की खरीद से जुड़े नए मामले में पूछताछ की जाएगी।ईडी ने इसके लिए गुरुवार को अदालत में एक अर्जी लगाई थी। तलवार विदेशी एयरलाइनों को फायदा पहुंचाने और राष्ट्रीय कंपनी एयर इंडिया को नुकसान पहुंचाने की सौदा-वार्ता से जुड़े एक भिन्न मामले में न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में है। मौजूदा मामले में विशेष सरकारी वकीलों डी. पी. सिंह और नीतेश राणा ने अदालत से कहा था कि खरीद से जुड़े धनशोधन के संबंध में पूरी आपराधिक साजिश का पता लगाने के लिए तलवार को हिरासत में लेने की जरूरत है।ईडी के अनुसार यह मामला इंडियन एयरलाइंस के अधिकारियों और अज्ञात व्यक्तियों ने दर्ज कराया था। इन सभी पर आरोप लगाया था कि अधिकारियों ने अपने पद का दुरुपयोग किया तथा एयरबस इंडस्ट्री के साथ साजिश रचकर उससे इंडियन एयरलाइंस द्वारा 43 विमानों की खरीद में उसे अनुचित लाभ पहुंचाया तथा सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *