सोनभद्र में दीपावली मेले का हुआ आयोजन, लगे स्टाल

उत्तरप्रदेश लाइव राज्य समाचार वाराणसी

सोनभद्र। जलाल हैदर खान
यूपी के सोनभद्र जिलाधिकारी टीके शिबु के निर्देशन में नगर पालिका परिषद सोनभद्र द्वारा गुरुवार विकास दीपोत्सव मेला का आयोजन किया गया। मेला का आयोजन रामलीला मैदान राबर्ट्सगंज में 26 से 30 अक्टूबर तक किया जा रहा है। मख्य अतिथि सदर विधायक भूपेश चौबे ने मेले का शुभारंभ किया।
मेला के शुभारंभ के पश्चात विधायक द्वारा रामलीला मैदान में स्ट्रीट वेन्डर्स, दुकानदारों द्वारा लगाये गये दुकानों में मिट्टी के दिये, मोमबत्ती, खिलौने, पूजा की सामग्री, कलेण्डर, सजावटी सामग्री, फूड स्टाल, मूर्ति तथा अन्य दुकानों का भ्रमणकर अवलोकित किया गया। इस अवसर पर विधायक द्वारा 05 स्ट्रीट वेन्डर्स को सम्मानित करते हुये प्रशस्ति पत्र भी दिया गया। दीपावली मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अन्तर्गत स्वागत गीत, स्वागत नृत्य, स्कूली बच्चों द्वारा सरस्वती वन्दना, लोक गायन आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसमें सम्मानित कलाकारों को स्मृति चिन्ह, मैडल व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उप्र सरकार की विगत साढ़े 04 वर्ष की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए एलईडी वैन, सेल्फी प्वाइन्ट, स्ट्रीट वेन्डर्स के लिए छाया छतरी, विभिन्न योजनाओं के प्रचार -प्रसार के लिए अन्य विभागों यथा, उद्योग विभाग, कृषि विभाग, बैंक, एनयूएलएम, एनआरएलएम, स्वास्थ्य विभाग, खादी ग्रामोद्योग, सूचना विभाग द्वारा भव्य रूप से स्टाल लगाये गये। कार्यक्रम में आये अतिथियों का स्वागत विरेन्द्र कुमार जायसवाल अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सोनभद्र, अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सोनभद्र प्रदीप गिरि, परियोजना अधिकारी डूडा राजेश उपाध्याय द्वारा माल्यार्पण करके किया गया। उक्त कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद सोनभद्र के सभी सदस्यगण, ब्लाक प्रमुख नगवां, पूर्व अध्यक्षगण नगर पालिका परिषद सोनभद्र, व्यापार मण्डल सोनभद्र के पदाधिकारीगण, नगर पालिका/परियोजना अधिकारी डूडा के कर्मचारीगण के अतिरिक्त नगर के संभ्रान्त नागरिकों की उपस्थिति रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *