गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

अल्मोड़ा उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर गढ़वाल देहरादून नैनीताल राज्य समाचार हरिद्वार

पौड़ी। अनीता रावत

स्कूली बच्चों ने गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया। इसके साथ ही सरकारी दफ्तरों में भी ध्वजारोहण हुआ और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। वहीं सरस मेला में भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही।

गढ़वाल के बीरोंखाल ब्लॉक कार्यालय, डाकघर, सरकारी अस्पतालों, शिक्षण संस्थानों आदि में भी ध्वजारोहण किया गया ।
इस मौके पर अतिथियों ने कहा कि देश के अमर शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और जीवन भर में उन्हें याद किया जाएगा। साथ कहा कि नई पीढ़ी को भी उनके जीवन से प्रेरणा लेकर देश सेवा के लिए आगे आना चाहिए। साथ ही समाज में एक मुकाम हासिल कर जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए।
इस मौके पर बच्चों को संकल्प दिलाया गया कि वह अपने कर्तव्यों के प्रति सतर्क रहकर देश सेवा में आगे आएंगे और और बेहतर कार्य कर जीवन में अच्छा मुकाम पाएंगे। इसके बाद बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर मन मोह लिया। इसमें बच्चों ने चैता की चतवाली, बावन गढौं कू देश, मेरा देश मेरा ये वतन आदि देशभक्ति गीतों पर मनमोहक प्रस्तुति दी।
इसके बाद विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।नमें हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम पौड़ी में राजकीय इंटर कॉलेज, जीआईसी पोखड़ा, जीआईसी थलीसैंण, जीआईसी श्रीनगर, जीआईसी बैंजरो, जीआईसी स्यूंसी, महाविद्यालय बेदीखाल, जनता इंटर कॉलेज ग्वीन खाल, राजकीय इंटर कॉलेज बीरोंखाल, जनता इंटर कॉलेज कोठिला, राजकीय इंटर कॉलेज घोडियाना, राजकीय इंटर कॉलेज ललितपुर, राजकीय इंटर कॉलेज सुंदरखाल और प्राथमिक विद्यालय ग्वीन मल्ला, प्राथमिक विद्यालय खितोटिया, प्राथमिक विद्यालय जाखड़ी, प्राथमिक विद्यालय सिसई, प्राथमिक विद्यालय दुनाव, जूनियर हाई स्कूल तकुलसारी, प्राथमिक विद्यालय डुमैला, सरस्वती विद्यालय बीरोंखाल, प्राथमिक विद्यालय चौंडल, प्राथमिक विद्यालय पडिंडा, प्राथमिक विद्यालय चंदौली, प्राथमिक विद्यालय तलाई, प्राथमिक विद्यालय मैठाणाघाट, प्राथमिक विद्यालय सुकईं, प्राथमिक विद्यालय गरसारी, प्राथमिक विद्यालय कोटिला में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से अभिभावकों को मंत्रमुक्त कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *