डाक भुगतान बैंक की डेढ़ लाख से ज्यादा शाखाएं होंगी : सिन्हा

दिल्ली दिल्ली लाइव राजधानी राज्य राष्ट्रीय

नई दिल्ली। नीलू सिंह
संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को कहा कि सरकार ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की लगभग 1.25 लाख शाखाएं खोली हैं। जल्द ही इनकी संख्या डेढ़ लाख के पार पहुंच जाएगी।
सिन्हा ने महामति प्राणनाथजी पर डाक टिकट का अनावरण करते हुए कहा, डाक विभाग (डीओपी) ने बिना बैंक सुविधा वाले और कम बैंक सुविधाओं वाले लोगों के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) खोला है। लगभग 1.25 लाख शाखाएं अभी खुली हैं। कुछ समय बाद इसकी करीब 1.5 लाख होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वित्तीय सेवाओं के लिए डिजिटल उपकरणों के साथ तीन लाख डाकियों और ग्रामीण डाक सेवकों को जरूरी सामग्रियों से लैस करते हुए प्रत्येक नागरिक के दरवाजे तक बैंकिंग सेवाएं ले जाने के उद्देश्य से पिछले साल एक सितंबर को आईपीपीबी की शुरुआत की थी। भुगतान बैंक एक लाख रुपये तक की जमा राशि स्वीकार कर सकता है, यह प्रेषण सेवा, मोबाइल भुगतान/स्थानांतरण/खरीद और अन्य बैंकिंग सेवाएं जैसे कि एटीएम/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और तृतीय-पक्ष को धन भेजने जैसी सेवाओं को दे सकता है। हालांकि, यह सीधे ऋण की पेशकश नहीं कर सकता या क्रेडिट कार्ड जारी नहीं कर सकता है। सिन्हा ने कहा, आजादी के समय लगभग 1.3 लाख बैंक शाखाएं थीं, हम उसके मुकाबले अधिक बैंक शाखाएं प्रदान करने जा रहे हैं। डाक टिकट जारी किए जाने के बारे में बात करते हुए, मंत्री ने कहा कि पहले, इस देश में यह एक प्रवृत्ति थी, जिसमें किसी खास परिवार के लोगों के ही डाक टिकट जारी किए जाते थे।

महामती प्राणनाथजी पर डाक टिकट
सिन्हा ने कहा, वर्ष 2014 के बाद, प्रधानमंत्री के दिशा-निर्देशन में डाक विभाग को प्रख्यात लोगों के नाम पर डाक टिकट जारी करने का अधिकार मिला जिन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विशेष योगदान दिया हो। इसी क्रम में यह डाक टिकट जारी किया जा रहा है। मैं भाग्यशाली हूं कि हम ऐसे ही महानुभाव महामती प्राणनाथजी पर डाक टिकट जारी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *