सोनभद्र में भाकपा ने कैंडल मार्च निकाल शहीद किसानों व पत्रकार को दी श्रद्धांजलि

उत्तरप्रदेश लाइव राज्य समाचार वाराणसी

सोनभद्र। जलाल हैदर खान
यूपी के सोनभद्र में रविवार की शाम भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लखीमपुर खीरी में चार किसान, एक पत्रकार सहित आठ लोगों की हत्या के विरोध में चोंपन के पटवध स्थित पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय से डेढ़ किमी की दूरी तय करते हुए चोपन नगर के बैरियर तक मौन होकर कैंडिल मार्च निकाल मृतकों को श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान भाकपा के जिला सचिव कामरेड आरके शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार के केंद्रीय राज्यमंत्री और उनके पुत्र की भूमिका लखीमपुर नरसंहार में जग जाहिर है। हजारों के बीच किसान सहित पत्रकार को कुचलकर मार डाला गया। जान की क्षतिपूर्ति के लिए कुछ लाख रुपये देने भर से समस्या का हल नहीं है। यह देश मे लोकतांत्रिक मान मर्यादा में सरकार चलाने वालों की मनमानी के खिलाफ जन अधिकार की बहाली और सुरक्षा का बड़ा सवाल है। भाकपा जिला कार्यकारिणी सदस्य कामरेड अमरनाथ सूर्य ने कहा कि हमारी पार्टी इस सवाल पर चार अक्टूबर से ग्यारह अक्टूबर तक राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिवाद कर रही है। हमारी मांग है कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री को मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाय। उनके पुत्र और इस कृत्य से शामिल अन्य आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाय। हाइकोर्ट के कार्यरत जज से मामले की जांच कराई जाय। किसानों के हित में तीनों कृषि कानूनों को तत्काल रद्द किया जाए । उपस्थित भाकपा कार्यकर्ताओं ने यह भी चेताया की उक्त मांगे जब तक नहीं मानी जाएंगी तब तक हमारा आंदोलन और तेजी से जारी रहेगा। इस मौके पर सुरेश प्रसाद, मो मुस्तफा, बुद्धिराम, योगेन्द्र दूबे,संजय शर्मा, पशुपतिनाथ विश्वकर्मा,राजू सिंह, अविनाश श्रीवास्तव, सी पी माली,प्रभात चंद्र पांडेय,वेद प्रकाश दूबे , सुरेश सिंह खरवार, रामसेवक,राम चंद्र अगरिया, श्रवण चेरो ,रजवंति, शांति देवी , दिनेश्वर वर्मा कमला प्रसाद, सुनील सोनी ,सिया राम, विरेन्द्र सिंह गोंड आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *