स्वतंत्रता दिवस के लिए रामनगर पैक, नैनीताल खाली

उत्तराखंड लाइव नैनीताल राज्य समाचार

हल्द्वानी। अनीता रावत

स्वतंत्रता दिवस के लिए जहां रामनगर पैक हो गया है, वहीं नैनीताल खाली है। दूसरी ओर नैनीताल में कम संख्या में पर्यटकों ने होटलों की बुकिंग की है। रामनगर। 15 अगस्त पर वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर भी हाई अलर्ट किया गया है।
कोरोना काल में रामनगर के रिजॉर्ट व होटल बंद थे। कुछ दिनों पहले गाइडलाइन के अनुसार पर्यटन कारोबार को खोला गया है। रिजॉर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिमान सिंह ने बताया कि 15 अगस्त के लिए रामनगर के 250 रिजॉर्ट व होटलों की बुकिंग पैक हो गई है। 14 हजार से अधिक पर्यटकों के आने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर के बाद काफी संख्या में यहां पर्यटक आ रहे हैं। 15 अगस्त पर वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर भी हाई अलर्ट किया गया है। पार्क के निदेशक राहुल ने बताया कि कॉर्बेट में अलर्ट किया गया है। कर्मचारियों को विशेष सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है। बताया जा रहा है कि 15 अगस्त को लेकर कॉर्बेट पार्क के बिजरानी, झिरना व गर्जिया जोन की डे विजिट के लिए बुकिंग भी फुल हो गई है। उधर, पिछले वर्षों तक 15 अगस्त को नैनीताल समेत आसपास का क्षेत्र पर्यटकों से फुल रहता था, लेकिन इस बार मात्र 30 से 40 फीसदी ही पर्यटक यहां पहुंचे हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि इस बार नैनीताल का पर्यटन कारोबार फीका रहा है। बता दें कि नैनीताल में अब सालभर ही पर्यटन की गतिविधियां जारी रहती हैं। लेकिन खास मौकों पर शहर पैक होने की स्थिति भी बन जाती है। पिछले वर्ष कोविड के चलते स्वतंत्रता दिवस पर नैनीताल में पर्यटकों की आवाजाही पर पूर्ण रूप से रोक लगाई गई थी। लेकिन इससे पूर्व के वर्षों की यदि बात की जाए तो स्वतंत्रता दिवस पर नैनीताल हमेशा ही पैक रहा है। यह पहला मौका है, जब नैनीताल में पर्यटकों की आवाजाही 15 अगस्त पर काफी कम है। पर्यटन कारोबारियों के अनुसार, नैनीताल में पर्यटन को कमजोर करने के लिए प्रशासन ही जिम्मेदार है। शहर में पर्यटन गतिविधियों को लेकर न तो आयोजन से पूर्व कोई बैठक की जाती है और न ही पर्यटकों को सुविधा दिए जाने के लिए पर्यटन कारोबारियों के साथ मंथन किया जाता है। ऐसे में यहां लगातार पर्यटन खत्म हो रहा है। नरेश गुप्ता, जीएम होटल मनु महारानी ने बताया कि होटल में मात्र 50 फीसदी ही कमरे बुक किए गए हैं। जबकि पिछले सालों में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कारोबार बेहतर रहता था। इस साल पर्यटन में काफी गिरावट हुई है। गोपाल दत्त, जीएम होटल शेरवानी ने बताया कि होटल में अधिकांश कमरे खाली हैं, जबकि इस बीच लोगों की ओर से बुकिंग को लेकर पूछताछ भी नहीं की जा रही है। 15 अगस्त के मौके पर काफी कम सैलानी नैनीताल पहुंचे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *