सोनभद्र के अनपरा डी में पाइलिंग बूम टूटने से संविदा श्रमिक की मौत

उत्तरप्रदेश लाइव राज्य समाचार वाराणसी

सोनभद्र। जलाल हैदर खान
यूपी के सोनभद्र में राज्य विधुत उत्पादन निगम की 2630 मेगावाट की अनपरा डी परियोजना में शुक्रवार की सुबह पाइलिंग का बूम टूटकर गिरने से एक संविदा श्रमिक की मौत हो गयी। सविदा कम्पनी आईटीडी एफजीडी के कार्य के लिए पाइलिंग का कार्य कर रही थी।
बता दे कि अनपरा डी परियोजना में एफजीडी के कार्य के लिये पाइलिंग का कार्य सविदा कम्पनी आईटीडी द्वारा कराया जा रहा है। इसमें कार्यरत शंकर सरदार निवासी बंगाल शुक्रवार की सुबह कार्य कर रहा था। बताया जा रहा है कि कार्य के दौरान पाइलिंग मशीन का बूम शंकर सरदार पर भरभरा कर गिर गया, जिससे शंकर भारी भरकम मशीन के पार्ट्स में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूत्रों की माने तो तत्काल चिकित्सकीय सुविधा नही मिलने से शंकर ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। कम्पनी ने अपनी कमियों को छिपाने के लिये घटना स्थल से शव को डिबुलगंज चिकित्सालय भेजवा दिया। जर्जर पाइलिंग मशीनों से जबर्दस्ती श्रमिकों से कार्य कराया जा रहा था जिससे उक्त घटना घटित हुई। आईटीडी कम्पनी के साइड पर सुरक्षा अधिकारी नही होने से आये दिन घटना घटित हो रही। श्रमिक नेता सुरेंद्र पाल ने आईटीडी कम्पनी के प्रोजेक्ट इंचार्ज पर सुरक्षा में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। उन्होंने एफआईआर व मृत श्रमिक को मुआवजा देने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *