सोनभद्र में कांग्रेस 9 अगस्त से निकलेगी भाजपा गद्दी छोड़ो मार्च

उत्तरप्रदेश लाइव राज्य समाचार वाराणसी

सोनभद्र। जलाल हैदर खान
यूपी के सोनभद्र में कांग्रेस 9 अगस्त से जिले की चारों विधान सभा मे भाजपा गद्दी छोड़ो मार्च निकालेगी। यात्रा के माध्यम से भाजपा की जन विरोधी नीतियों से लोगों को अवगत कराया जाएगा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामराज सिंह गोंड ने शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में वार्ता के दौरान उक्त बातें कही।
इस दौरान जिलाध्यक्ष श्री गोंड ने कहा कि 9 अगस्त को देश की स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास में एक ऐतिहासिक दिन के रूप में याद किया जाता है । गांधी जी के आह्वान पर देश की जनता ने अंग्रेजों के काले शासन से आजादी के लिए अगस्त क्रांति के नाम से मशहूर अंग्रेजों भारत छोड़ो नमक आंदोलन चलाया था,
हमें भी इस ऐतिहासिक दिन 9 अगस्त सोमवार भाजपा की केंद्र सरकार वह प्रदेश सरकार द्वारा देश और प्रदेश में लगातार बढ़ रही महंगाई बेरोजगारी बिगड़ती कानून व्यवस्था एवं किसानों के मुद्दे पर विधानसभा स्तर पर 4 किमी भाजपा गद्दी छोड़ो मार्च का आयोजन किया जा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 9 अगस्त को रॉबर्ट्सगंज विधानसभा व दुद्धी को वहीं 10अगस्त को घोरावल व ओबरा विधानसभा में सरकार के खिलाफ 5 किमी का पैदल मार्च कर सरकार को नाकामियों को उजागर किया जाएगा। श्री गोड ने कहा कि आम जनता बीजेपी सरकार से ऊब चुकी है , इस सरकार में कानून व्यवस्था चौपट है। किसानों की समस्यायों को अनसुना कर दिया जा रहा है। मंहगाई चरम है।डीजल पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे है। बीजेपी के नेताओ का चुनावी वादा था गिट्टी बालू सस्ता होगा हर गरीब का घर पक्का होगा, लेकिन इस सरकार में गिट्टी के दाम इस कदर बढ़ गया है कि गरीब अब घर बनाने में असमर्थ है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विधानसभा वार पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जगदीश मिश्रा, शहर अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी, जिला सचिव शत्रुंजय मिश्रा, ओबरा नगर अध्यक्ष जयशंकर भारद्वाज, आकृति निर्भया, प्रदीप चौबे। आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *