रक्षा बंधन से यूपी पूरी तरह हो जाएगा अनलॉक

आगरा इलाहाबाद उत्तरप्रदेश लाइव गोरखपुर नोएडा बरेली मुख्य समाचार मुरादाबाद मेरठ लखनऊ वाराणसी

लखनऊ। राजेन्द्र तिवारी
रक्षा बंधन के बाद यूपी पूरी तरह अनलॉक हो जाएगा। प्रदेश को अनलॉक करने के लिए रविवार की साप्ताहिक बंदी भी खत्म कर दी गई है। हालांकि इस दौरान रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू पहले की तरह जारी रहेगा। यह रात्रि 10 बजे से सुबह छह बजे तक होगा।
कोविड पर नियंत्रण के लिए राज्य सरकार के बेहतर प्रबंधन के नतीजे तेजी से सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 2.33 लाख सैंपल की जांच में 58 जिलों में कोरोना का एक भी नया केस सामने नहीं आया। इस अवधि में शेष जिलों से 26 नए मरीज मिले। 23 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। प्रदेश के 15 जिले-अलीगढ़, अमेठी, बदायूं, बस्ती, देवरिया, फर्रुखाबाद, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, कासगंज, महोबा, मिर्जापुर, संतकबीरनगर, श्रावस्ती और शामली पूरी तरह कोरोना मुक्त हो चुके हैं। इसको देखते हुए प्रदेश को अनलॉक करने का सरकार ने फैसला किया है। शुक्रवार को इस संबंध में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी नेशासनादेश जारी कर दिया। इसमें मास्क की अनिवार्यता, दो गज की दूरी और सेनेटाइजर के प्रयोग की शर्त के साथ पूरे सप्ताह सुबह छह बजे से रात्रि 10 बजे तक गतिविधियों की अनुमति दी गई है। प्रत्येक बाजार की पूर्व में निर्धारित साप्ताहिक बंदी यथावत लागू रहेगी। इससे पहले 11 अगस्त को प्रदेश सरकार ने शनिवार की साप्ताहिक बंदी समाप्त कर दी थी। तभी से सोमवार से लेकर शनिवार तक सुबह छह बजे से रात्रि 10 बजे तक गतिविधियों की अनुमति है। मुख्यमंत्री ने टीम-9 की बैठक में कहा कि सतत प्रयासों से कोरोना की दूसरी लहर पर बने प्रभावी नियंत्रण के साथ-साथ जनजीवन तेजी से सामान्य हो रहा है। औसतन हर दिन ढाई लाख से अधिक टेस्ट हो रहे हैं। पॉजिटिविटी दर 0.01 और रिकवरी दर 98.6 फीसदी है। यह समय सतर्कता और सावधानी बरतने का है। दूसरी ओर रविवार की साप्ताहिक बंदी खत्म किए जाने पर व्यापारी संगठनों ने खुशी जाहिर की है। रविवार को व्यापारिक गतिविधियां ज्यादा रहती हैं। इस बार रक्षाबंधन रविवार को होने से व्यापारी कर्फ्यू हटाने की मांग कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *