बभनी हत्याकांड: फसल चराने के मामले को लेकर हुई थी दंपती की हत्या

उत्तरप्रदेश लाइव राज्य समाचार वाराणसी

सोनभद्र। जलाल हैदर खान
यूपी के सोनभद्र के बभनी में फसल चराने को लेकर रविवार की रात घर मे सो रहे दम्पती की फावड़े से हमला कर हत्या कर दी गई थी। शुक्रवार को पुलिस ने हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त फावड़ा भी बरामद कर लिया है।
एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने शुक्रवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सोमवार को थाना बभनी पुलिस को सूचना मिली की बीती रात्रि में ग्राम बभनी के सड़क टोला निवासी शिवकुमार खरवार व उनकी पत्नी हीरामनी पर घर में सोते समय फावड़े से जान से मारने की नियत से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हमला किया गया, जिससे हीरामनी की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। जबकि शिवकुमार गम्भीर रूप से घायल हो गये, जिनकी गुरुवार की शाम इलाज के दौरान मौत हो गयी। घटना के बाद मामले के खुलासे के लिए टीम गठित की गई। टीम पतारसी सुरागरसी में मामूर होकर क्षेत्र में मौजूद थी कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तगण आसनडीह पुलिया के पास छत्तीसगढ़ भागने के फिराक में खड़े हैं, जल्दी किया जाये तो पकड़े जा सकते हैं । इस सूचना पर विश्वास कर टीम द्वारा मुखबिर खास को साथ लेकर आसनडीह पुलिया के पास पहुंचा गया, तभी मुखबीर द्वारा दूर से इशारा करते हुए दिखाया गया कि साहब वो दोनों व्यक्ति जो खड़े हैं। वही इस मुकदमें से सम्बन्धित अभियुक्तगण हैं । मुखबीर खास के हट-बढ़ जाने के बाद पुलिस टीम को पास आता देखकर दोनों अभियुक्तो द्वारा भागने का प्रयास किया गया, किन्तु पुलिस टीम द्वारा एकबारगी घेरकर आवश्यक बल प्रयोग कर भागने का प्रयास कर रहे दोनो अभियुक्तों को गुरुवार की रात पकड़ लिया। उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल फावड़ा बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपित इन्द्र देव गोंड व बलदेव गोंड पुत्र हीरा सिंह गोंड निवासी ग्राम बभनी सड़क टोला थाना बभनी ने पूछताछ में बताया कि शिवकुमार के जानवरों द्वारा उनके खेत की फसल को चर लेने की बात को लेकर कई बार दोनो पक्षों के बीच आपस में विवाद होता रहता था। इसी बात से तंग आकर उसने अपने छोटे भाई बलदेव के साथ मिलकर शिवकुमार का काम तमाम करने का इरादा बना लिया। रविवार की रात में शिवकुमार खरवार व उसकी पत्नी हीरामनी पर घर में सोते समय फावड़े से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान कर दिया। टीम में अजय कुमार सिंह- प्रभारी निरीक्षक थाना बभनी, श्याम बहादुर यादव प्रभारी स्वाट, देवेन्द्र प्रताप सिंह एसआई, थाना बभनी,अमित त्रिपाठी प्रभारी एसओजी, सरोजमा सिंह प्रभारी सर्विलांस टीम, उ0नि0 राजेश कुमार सिंह थाना बभनी, हे0का0 संजय यादव, का0 विनोद कुमार, रोहित कुमार शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *