केक काटकर मनाया नैनीताल का 180वां जन्मदिन

अल्मोड़ा उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर गढ़वाल नैनीताल राज्य समाचार

नैनीताल। अनीता रावत

सरोवर नगरी का 180 वां जन्मदिन गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर सजाए गए दो दर्जन से अधिक केक आकर्षण का केंद्र रहे। नैनीताल जन्मोत्सव समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सर्वधर्म पूजा-अर्चना के माध्यम से देश में शांति व अमन की प्रार्थना की गई। मुख्य अतिथि अपर आयुक्त प्रकाश चंद्र ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।रोडवेज स्टेशन परिसर तल्लीताल में हुए कार्यक्रम में आयोजक मारुति नंदन साह, ईशा साह तथा दीपक बिष्ट दीपू ने अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि अपर आयुक्त प्रकाश चंद्र ने कहा कि नैनीताल के अस्तित्व को बचाने के लिए हम सब लोगों को सामूहिक पहल करनी होगी। समारोह की अध्यक्षता करते हुए भारतीय वन सेवा के वरिष्ठ वनाधिकारी डॉ. कपिल जोशी ने कहा कि जन्मदिन के इस विशेष मौके पर हम सभी को नगर की सुरक्षा का हर दृष्टि से संकल्प लेना होगा। इस बीच अतिथियों ने केक काटा और नगरवासियों को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का संचालन नवीन पांडे व सोनी अनीस ने किया। इस मौके पर पूर्व विधायक सरिता आर्या, संजीव आर्य, डॉ. रमेश पांडे, हाईकोर्ट की डिप्टी एडवोकेट जनरल पुष्पा भट्ट, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एमएस दुग्ताल, डॉ. सरस्वती खेतवाल, पीजी सिथर, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, गीता साह, कनक साह,  डीएन भट्ट, प्रो.गिरीश रंजन तिवारी, शालनी बिष्ट आदि रहे। समारोह के दौरान आचार्य लक्ष्मी नारायण लोहनी व खष्टी दत्त पांडे के निर्देशन में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन किया गया। इसके बाद सभी धर्मों के धर्मगुरुओं ने नैनीताल समेत विश्व शांति के लिए विशेष प्रार्थना सभा की। इसमें ईसाई समुदाय की ओर से राजेंद्र लाल, मुस्लिम समुदाय से दिलावर खान, तिब्बती समुदाय से जम्पा व नामजल तथा हिन्दू धर्म से आचार्य लक्ष्मी नारायण लोहनी ने प्रार्थना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *