बुद्ध के स्मृति चिन्हों को राजकीय अतिथि दर्जा मिलेगा

दिल्ली दिल्ली लाइव मुख्य समाचार राजधानी

नई दिल्ली। टीएलआई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बुधवार को कुशीनगर में होने वाली यात्रा के दौरान श्रीलंका से लाए जा रहे बुद्ध के स्मृति चिन्हों के स्वागत में राजकीय अतिथि से जुड़े प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। संस्कृति मंत्रालय के सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इस दौरान प्रधानमंत्री कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे।
मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि श्रीलंकन एयरलाइन्स की उड़ान में एक सीट को बुद्ध के स्मृति चिन्हों के लिए आरक्षित रखा जाएगा। श्रीलंका से 123 सदस्यीय शिष्टमंडल आ रहा है। इसमें वस्कादुआ मंदिर के वर्तमान महानायक के नेतृत्व में 12 सदस्यीय पवित्र स्मृति चिन्ह दल भी शामिल होगा, जो प्रदर्शनी के लिए बुद्ध के स्मृति चिन्ह साथ लाएंगे। मंत्रालय के अनुसार, प्रतिनिधिमंडल में श्रीलंका में बौद्ध धर्म के सभी चार निकातों (शाखाओं) यानी असगिरिया, अमरपुरा, रामन्या, मालवट्टा के अनुनायक के साथ-साथ कैबिनेट मंत्री नमल राजपक्षे के नेतृत्व में श्रीलंका सरकार के पांच मंत्री भी शामिल होंगे। अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्मृति चिन्हों की अगवानी करेंगे। इस दौरान राजकीय अतिथि से जुड़े सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महापरिनिर्वाण मंदिर में अभिधम्म दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में भी भाग लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *