राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने मिलाद-उन-नबी पर मुबारकबाद दी

एनसीआर गुडगाँव दिल्ली लाइव नोएडा मुख्य समाचार राजधानी

नई दिल्ली। टीएलआई
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्मदिन पर मंगलवार को देशवासियों को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद दी।
राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट किया, पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्मदिन, ईद-ए-मिलाद-उन-नब़ी के अवसर पर मैं सभी देशवासियों विशेष रूप से हमारे मुस्लिम भाइयों-बहनों को मुबारकबाद देता हूं। कोविंद ने लिखा, आइए हम सब पैगंबर हजरत मोहम्‍मद के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज की खुशहाली के लिए और देश में सुख शांति बनाए रखने के लिए कार्य करें। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, मिलाद-उन-नबी मुबारक हो। हर जगह शांति और समृद्धि रहे। दया और भाईचारे की भावना हमेशा कायम रहे। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने भी देशवासियों को मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद दी। नायडू ने ट्वीट किया, पैगंबर हजरत मोहम्मद ने मानवता को करुणा, सहिष्णुता और सार्वभौमिक भाईचारे का उचित मार्ग दिखाया। उनका यह शाश्वत संदेश एक न्यायपूर्ण, मानवतावादी और सद्भावनापूर्ण समाज के निर्माण में हमारा मार्गदर्शन लगातार करता रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *