लखीमपुर खीरी : मृत किसानों के परिजनों के मिलेगा 45 लाख और नौकरी

उत्तरप्रदेश लाइव मुख्य समाचार लखनऊ

लखनऊ। राजेंद्र तिवारी
लखीमपुर-खीरी के तिकुनिया में रविवार को हुए बवाल में चार किसानों समेत आठ लोगों की जान चली जाने के बाद सोमवार को भी जमकर बवाल हुआ। हालांकि शासन और किसान नेता राकेश टिकैत के बीच कई दौरान की वार्ता के बाद समझौता हो गया। वार्ता के बाद एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार और अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेश चुतर्वेदी ने राकेश टिकैत के साथ बैठकर आपसी सहमति का ऐलान किया। इसमें मृतकों के परिजनों को 45-45 लाख रुपये मुआवजा, घायल किसानों को 10-10 लाख रुपये, मृतकों के परिवार के एक-एक सदस्य को योग्यता अनुसार सरकारी नौकरी और पूरे प्रकरण की उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश से जांच कराने का ऐलान किया गया। इसके बाद घटना के लगभग 24 घंटे बाद किसानों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे जा सके। उधर, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष के खिलाफ पुलिस ने हत्या समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। भाजपा कार्यकर्ता सुमित की ओर से भी अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है।
जिले को सोमवार को छावनी में तब्दील कर दिया गया। पुलिस और पीएसी तैनात कर सभी सीमाएं सील कर दी गई थीं। किसान नेता राकेश टिकैत के अलावा पुलिस प्रशासन ने किसी भी राजनीतिक दल के नेता को जिले में नहीं घुसने दिया। रात से ही खीरी, पीलीभीत और शाहजहांपुर के कुछ क्षेत्रों में इंटरनेट सेवा बंद रही। बवाल के बाद पुलिस ने चार शवों को रात में ही पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था। इनमें दो भाजपा कार्यकर्ता, मंत्री के ड्राइवर और एक पत्रकार शामिल थे। उधर, चार किसानों के शव प्रशासन कब्जे में नहीं ले सका था। उनके शव तिकुनिया में इंटर कॉलेज के मैदान पर दर्शन के लिए रखे गए थे। आईजी लक्ष्मी सिंह, डीएम अरविंद चौरसिया, एसपी विजय ढुल किसानों को मनाने में रात से ही लगे थे पर बात बनी नहीं। इस बीच देर रात किसान नेता राकेश टिकैत भी तिकुनिया पहुंच गए। उनके आने के बाद वार्ता का क्रम फिर नए सिरे से शुरू हुआ। इस बार एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार, अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेश चतुर्वेदी भी वार्ता में शामिल हुए। छह राउंड की वार्ता के बाद आखिरकार सहमति बनी और किसानों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे जा सके। उधर, इससे पहले किसान जगजीत सिंह निवासी बंजारा टांडा नानपारा बहराइच की तहरीर पर पुलिस ने केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष मिश्र समेत 20 अज्ञात के खिलाफ हत्या समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। वहीं, भाजपा कार्यकर्ता सुमित जायसवाल निवासी लखीमपुर की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *