ड्रग्स मामले में अभिनेता शाहरुख खान का बेटा आर्यन गिरफ्तार

दिल्ली दिल्ली लाइव मुख्य समाचार राजधानी

नई दिल्ली। टीएलआई
एनसीबी ने मुंबई के तट से दूर क्रूज शिप में छापामार कर नशीले पदार्थों की एक पार्टी का भंडाफोड़ किया है। एनसीबी ने नशीले पदार्थ का सेवन करने और इसे रखने के मामले में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और दो अन्य को रविवार को गिरफ्तार किया है। इसके बाद तीनों को अतिरिक्त महानगर दंडाधिकारी आरके राजे भोसले की विशेष अवकाश अदालत में पेश किया गया। जहां से तीनों को चार अक्तूबर तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया गया।
आर्यन खान और दो अन्य- मुनमुन धेमचा और अरबाज मर्चेंट- को रविवार की शाम को गिरफ्तार किया गया। आर्यन खान के खिलाफ एनडीपीएस की धारा-27 (मादक पदार्थ का सेवन करने), 8सी (मादक पदार्थ का उत्पादन, रखने, खरीदने या बेचने) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आर्यन खान और सात अन्य मुनमुन धमेचा, नूपुर सारिका, इसमीत सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत छोकर, गोमित चोपड़ा और अरबाज मर्चेंट को शनिवार देर रात एनसीबी द्वारा मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज शिप पर छापेमारी के बाद हिरासत में लिया गया था। मानेशिंदे ने कहा कि वह सोमवार को आर्यन खान की जमानत के लिए याचिका दायर करेंगे। उन्होंने कहा कि हालांकि जिन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है वे सभी जमानती हैं। मैं एक दिन की एनसीबी हिरासत को तैयार हूं ताकि हम नियमित अदालत के समक्ष जमानत की अर्जी दाखिल कर सके। वहीं एनसीबी के वकील अद्वैत सेठना ने जांच प्रारंभिक अवस्था में होने और मादक पदार्थ की आपूर्ति करने वालों को पकड़ने के लिए और छापेमारी की कार्रवाई का हवाला देते हुए आरोपियों की दो दिन की हिरासत देने का अनुरोध किया। वहीं आर्यन खान के वकील सतीश मानेशिंदे ने तर्क दिया कि उनके मुवक्किल को क्रूज शिप पर आयोजित कार्यक्रम के आयोजक ने आमंत्रित किया था। उन्होंने कहा कि आर्यन के पास से अपराध में संलिप्तता का संकेत करने वाली कोई सामग्री नहीं मिली है। न तो उन्होंने प्रतिबंधित सामग्री रखी थी न सेवन किया था। एनसीबी ने शनिवार शाम हुई छापेमारी के दौरान एमडीएमए, एक्स्टेसी, कोकीन, एमडी (मेफेड्रोन) और चरस जैसे मादक पदार्थ बरामद किए गए। इनमें 13 ग्राम कोकीन, 21 ग्राम चरस, एमडीएमए (एक्स्टसी) की 22 गोली, पांच ग्राम एमडी थी। साथ ही 1.33 लाख रुपये नकद मिला। एनसीबी ने इस पार्टी के संबंध में प्राथमिकी भी दर्ज की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *