श्रीनगर आतंकियों ने सब इंस्पेक्टर को मारी गोली, मौत

दिल्ली दिल्ली लाइव देश राज्य राष्ट्रीय

नई दिल्ली। टीएलआई
श्रीनगर में हुए आतंकी हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस का सब इंस्पेक्टर रविवार को शहीद हो गया। पुलिस अधिकारी को आतंकवादी ने बेहद करीब से गोली मारी। जिसके बाद अस्पताल में उनकी मौत हो गई। पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसमें दिख रहा है कि दहशतगर्द ने घात लगाकर सब इंस्पेक्टर की हत्या की। घटना के तुरंत बाद इलाके की घेराबंदी कर हमलावर को ढूंढा जा रहा है।
जम्मू-कश्मीर के पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह ने रविवार को सब इंस्पेक्टर की हत्या के जिम्मेदार हमलावर की पहचान कर ली गई है। उसे जल्द पकड़ा जाएगा। डीजीपी सिंह ने कहा कि युवा प्रोबेशनरी सब-इंस्पेक्टर की हत्या एक बहुत ही दुखद घटना थी। हमने एक बहादुर युवा अधिकारी खो दिया है। वह अभी पुलिस की बारीकियां सीख ही रहा था। उसे एक आरोपी व्यक्ति की जांच के लिए एक अस्पताल में प्रतिनियुक्त किया गया था और अस्पताल से वापस आने के दौरान आतंकी हमले का शिकार हो गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार दोपहर करीब 1:35 बजे हुई। आतंकवादी ने अधिकारी को गोली मारकर घायल कर दिया। इसके बाद घायल अधिकारी को सौरा के एसकेआईएमएस अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। संबंधित अधिकारी की पहचान खानयार थाने के परिवीक्षाधीन (प्रोबेशनरी) उप निरीक्षक अर्शीद अहमद के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। फुटेज में आतंकवादी खानयार बाजार में पीछे से बेहद करीब से अधिकारी को दो बार गोली मारते हुए दिखा है। काले रंग के कपड़े में आतंकी ने पीछे से फायरिंग की। इसके बाद जवान घायल होकर जमीन पर गिर गया। आतंकी घात लगाकर पहले से मौजूद था। उन्होंने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। हमलावर को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाश अभियान चलाया जा रहा है। अर्शीद अहमद कुपवाड़ा के रहने वाले थे। आज वह पुलिस स्टेशन  से कुछ मीटर दूर स्थित गौसिया अस्पताल गए थे। इसी दौरान आतंकी ने उन पर कायरना हमला किया। सीसीटीवी में एक अन्य संदिग्ध देखा गया, जो कि हमले के तुंरत बाद जवान के पास आता है और उसकी जेब से कुछ निकालता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *